पुलिस ने सट्टा लगाते एक को पकड़ा, बरामद की गई सट्टे की रकम
देहरादून में सहसपुर पुलिस ने सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उससे सट्टे की रकम भी बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक एक सूचना के आधार पर बैरागीवाला गांव में पुलिस टीम पहुंची। इस दौरान मान सिंह निवासी ग्राम बैरागीवाला को सट्टे की खाईबाड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 10100 रुपये बरामद किए गए। उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।





