स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़े तीन तस्कर, 50 हजार से ज्यादा नगदी भी बरामद, पिकअप वाहन किया सीज
देहरादून में विकासनगर पुलिस ने स्मैक तस्करी में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से स्मैक के साथ ही 54200 रुपये भी बरामद किए गए हैं। तीनों एक पिकअप वाहन में सवार थे। पुलिस ने वाहन को भी सीज कर दिया। पुलिस के मुताबिक बाड़वाला में वाहनों की चेकिंग के दौरान तीन स्मैक तस्कर हाथ लगे। इनके पास से 8.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। साथ ही स्मैक बेचकर कमाए गए 54200 रुपये भी बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र खिल्लू निवासी बाड़वाला, मनोज निवासी हडोवाला व राकेश चौहान पुत्र मातवर सिंह चौहान
निवासी दुणवा मलेथा थाना चकराता के रूप में हुई।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।