किसी दूसरे की लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ कार सवार को पुलिस ने पकड़ा
देहरादून में राजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार सवार से रिवाल्वर के साथ ही चार जिंदा कारतूस बरामद किए। रिवाल्वर लाइसेंसी था और लाइसेंस दूसरे व्यक्ति के नाम पर है। इस पर पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक गत रात्रि में ओल्ड मसूरी रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक हरियाणा के नंबर की आई-20 कार को रोका गया तो चालक से .32 बोर का एक लाइसेंसी रिवाल्वर और चार जिंदा कारतूस मिले। इस पर उससे रिवाल्वर का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया तो उसने जो लाइसेंस दिखाया, वह उसके नाम से नहीं था।
लाइसेंस उसके हरियाणा राज्य के मित्र अभिमन्यु के नाम दर्ज था। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया युवक राममेहर (25 वर्ष) पुत्र खुजान सिंह निवासी ग्राम तोहाना खेड़ा थाना नरकाना जनपद जींद हरियाणा है। हरियाणा पुलिस से उससे अपराधिक इतिहास की जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।