पुलिस ने 80 हजार रुपये की स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
देहरादून में सहसपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत करीब 80 हजार रुपये है।

देहरादून में सहसपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत करीब 80 हजार रुपये है। पुलिस ने बताया कि धर्मावाला एरिया दर्रारित चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को उक्त स्मैक के साथ पकड़ा गया।
आरोपयों की पहचान इसत्याक पुत्र फूलहसन और जुल्फकार पुत्र इरशाद दोनों निवासी ग्राम चांचक थाना सहसपुर देहरादून के रूप में हुई। उनकी बाइक को भी सीज कर दिया गया है। साथ ही उनके अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।