दुकान से जेवरात चुराने के मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, दो महिला सहित चार फरार, नहीं हुए जेवर बरामद
नैनीताल के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के आभूषण की दुकान से जेवर चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों से जेवर नहीं मिले।
नैनीताल के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के आभूषण की दुकान से जेवर चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों से जेवर नहीं मिले। बताया गया कि दो महिलाओं सहित उनके चार अन्य साथी फरार हैं। उनके पास ही चोरी के आभूषण हैं।
पुलिस के मुताबिक कालाढूंगी निवासी नवनीत ने 27 जनवरी को दुकान से आभूषण चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि दो पुरुष और दो महिला दुकान में आए थे। बातों में उलझाकर उन्होंने आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में पुलिस को करीब 50 सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि वे वरना कार से फरार हुए थे। कार नंबर के आधार पर दो आरोपियों की पहचान हुई और दिल्ली से चुड़ीना तहसील भुवाना जिला झुन्जुनू राजस्थान और लक्ष्मी विहार नजबगढ़ दिल्ली निवासी को घटना में प्रयुक्त कार से साथ गिरफ्तार किया।
उनसे 1200 रुपये व मोबाइल बरामद किये गये हैं। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में प्रकाश में आया कि उनके साथ दो अन्य पुरुष व दो महिला निवासी गजरोला भी थे। चोरी के जेवरात उन्हीं के पास हैं। इस पर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।