मादक पदार्थ की तस्करी में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, एक सटोरिया भी दबोचा

देहरादून में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में दो तस्करों को गिरफ्तार किया। सेलाकुई थाना पुलिस ने दो किलो 532 ग्राम गांजा के साथ एक शातिर को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान हीरालाल चौधरी को सिडकुल क्षेत्र सेलाकुई से गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से ग्राम वुवटिया थाना सिकरौल जिला बक्सर बिहार निवासी है। वर्तमान में वह मिलन चौक सेलाकुई में किराए के मकान में रह रहा था। उसने बताया कि वह पछवादून क्षेत्र में लोगों को गांजा बेचता है।
नेहरू कालोनी पुलिस ने 7.10 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा। इसे इंदरपुर रोड बदरीपुर जोगीवाला से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान उमेश पाल पुत्र रमेश पाल निवासी नियर सोनी गार्डन नवादा थाना नेहरू कालोनी के र ूप में हुई।
सटोरिया पकड़ा
रायपुर पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से सट्टे की रकम 4790 रुपये बरामद की गई। आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी डीएस नेगी कालोनी थाना रायपुर के रूप में हुई।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।