पता पूछा तो छीन लिया मोबाइल और पर्स, तीन बार की लूट के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

देहरादून के विकासनगर में पता पूछ रहे एक व्यक्ति से लूट की घटना सामने आने के दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दावा किया कि उक्त आरोपी इससे पहले भी तीन बार लूट कर चुका है। साथ ही एक अन्य मुकदमें में वह जेल जा चुका है। उसे लूट के मोबाइल और लूटी गई राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक रिखाड़ चकराता निवासी संजय ने पांच जनवरी को लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया कि वह अस्पताल रोड पर लोगों ने किसी का पता पूछ रहा था। इस पर एक व्यक्ति उसके पास आया और पता बताने के नाम पर उसे एकांत में ले गया। वहां उसका गला पकड़कर, डरा धमका कर उसने साढ़े दस हजार रुपये के साथ ही मोबाइल लूट लिया। फिर उसे धक्का देकर वह भाग निकला।
लूट की सूचना पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो अपराधी की पहचान हो गई। इस पर आज आसिफ पुत्र राशिद निवासी मुस्लिम बस्ती नरेंद्र चाट वाली गली मुख्य बाजार विकासनगर को कब्रिस्तान विकासनगर के पास से लूटे गए मोबाइल व 7500 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है। उस पर लूट के तीन और एक अन्य मुकदमा दर्ज है।

सहसपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक रामवीर पुत्र चंद्रपाल निवासी सरस्वती विहार सुनहरा थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार को स्थान लाडपुर रायपुर से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ सहसपुर थाने में धोखाधड़ी के पांच मामले दर्ज है। वह एक साल से फरार चल रहा था।




