पत्नी के साथ खरीददारी को गए बाजार, घर में हो गई चोरी, पुलिस ने तीन शातिर किए गिरफ्तार

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन शातिर को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया। कुछ गहने उन्होंने एक ज्वेलर्स को बेचे। उसकी गिरफ्तारी की भी तैयारी चल रही है।
पुलिस के मुताबिक 18 फरवरी 2021 को थाना रायपुर में रवि गुलेरिया पुत्र स्वर्गीय जयचंद गुलेरिया निवासी मकान नंबर दशमेश बिहार थाना देहरादून ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि 17 फरवरी की शाम वह पत्नी के साथ खरीददारी करने बाजार गए थे। देर रात जब वह घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे मिले। घर का कीमती सामान चोरी हो गया था।
इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि चोर केटीएम मोटरसाइकिल से घटनास्थल तक आए। चोरी के बाद उसी से वापस गए। सीसीटीवी फुटेज आदि से उनकी पहचान होने पर रायपुर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी का माल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
ये हैं आरोपी
1- संतोष रावत उर्फ माते पुत्र धीरज सिंह रावत निवासी नई बस्ती क्लेमेन्टाउन देहरादून।
2- शुभम नेगी पुत्र राजेंद्र सिंह नेगी निवासी ग्राम पाबो पौड़ी गढ़वाल हाल नयाँ गांव विजयपुर हाथीबड़कला डालनवाला देहरादून।
3- आशीष पुत्र श्री दीवान सिंह रावत निवासी ग्राम बेरगड़ी पाली थाना चंबा टिहरी गढ़वाल हाल 12 न्यू सर्वे रोड डालनवाला देहरादून।
वांछित अभियुक्त
लखनऊ ज्वेलर्स स्वामी पलटन बाजार देहरादून
बरामद सामान
1- एक डायमंड मंगलसूत्र पेंडल
2- एक जोड़ी डायमंड टॉप्स
3- दो डायमंड रिंग
4- दो सफेद धातु (चांदी) की अंगूठी
5- एक सफेद धातु (चांदी) की चैन
6- एक पीली (सोने) धातु की चेन
7- दो घड़ी cruiser कम्पनी
8- एक सफेद धातु (चांदी) की चेन
9- 9 सफेद धातु (चांदी) के छागले (चूड़ी)
10- एक जोड़ी पायजेब सफेद धातु (चांदी)
11- एक बेल्ट
12- एक पर्स ब्राउन कलर
13- एक टाई
14- मोटर साइकिल UK07-DR- 8214( घटना में प्रयुक्त )
शातिर है संतोष रावत
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त संतोष रावत उर्फ माते थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर चोरी नकबजनी आदि के लगभग 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ विवरण
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने डीएल रोड पर एक होटल में एक कमरा लिया था। चोरी के बाद वे रात भर होटल में रुके। जहां पर चोरी के सामान को बांटकर अगले दिन वहां से चले गए। चोरी की कुछ ज्वेलरी पलटन बाजार स्थित लखनऊ ज्वेलर्स को बेचनी बताई गई है।
अभियुक्त संतोष रावत उर्फ माते ने बताया गया कि चोरी की गई नगदी व ज्वैलरी बेचकर प्राप्त रुपयों में से एक लाख रुपये उसने अपने पीएनबी बैंक में जमा कराए हैं। इस पर संबंधित बैंक के माध्यम से उक्त बैंक खाते को सीज करवाया गया है
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।