दस लाख रुपये की अफीम के साथ पुलिस ने तीन तस्कर किए गिरफ्तार, कार भी की सीज
देहरादून में सहसपुर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो किलो अफीम बरामद की। बरामद अफीम की कीमत करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है।

देहरादून में सहसपुर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो किलो अफीम बरामद की। बरामद अफीम की कीमत करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक तस्कर कार में सवार थे। उनकी कार को भी कब्जे में ले लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक धर्मावाला देहरादून में मार्ग बद्रीपुर गांव के पास चेकिंग ते दौरान धर्मावाला की ओर से अल्टो कार चालक ने पुलिस को देख ब्रेक लगाकर वापस मुढ़ने का प्रयास किया। इस पर उसे घेकर वाहन को रोक लिया गया। कार में सवार तीन आरोपी पकड़े गए। उनसे दो किलो अफीम बरामद की गई।
ये हैं आरोपी
आरोपियों में सुरेश राणा पुत्र मेहर सिंह राणा निवासी ग्राम अटाल थाना त्यूणी जनपद देहरादून, सुनील थापा पुत्र चमनलाल थापा निवासी ग्राम त्यूणी थाना त्यूणी देहरादून, विष्णु पुत्र परेख बहादुर निवासी ग्राम त्यूणी थाना त्यूणी जनपद देहरादून हैं। पुलिस के मुताबिक अफीम को चालक की बगल वाली सीट के नीचे छिपाकर रखा गया था।
त्यूणी से ला रहे थे अफीम
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे त्यूणी व आस-पास के क्षेत्र से छोटी-छोटी मात्रा में अफीम एकत्र करते हैं। साथ ही लोगों से सस्ते दाम में खरीदते हैं। जब मात्रा ज्यादा हो जाती है तो देहरादून बेचने को लाते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।