युवती का बैग छीनने वाले दो शातिर गिरफ्तार, निर्माणाधीन मकान से चोरी में एक गिरफ्तार

देहरादून में पुलिस ने युवती का बैग झपटकर फरार होने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक निर्माणाधीन मकान से चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
पटेलनगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक 29 दिसंबर को ऋतु शर्मा पुत्री प्रवीन शर्मा निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि 26 दिसंबर की शाम को वह शिमला बाईपास से अपने घर सीमाद्वार की तरफ पैदल जा रही थी। इसी दौरान पीछे से स्कूटी सवार युवकों ने उसका बैग छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को कल पकड़ा गया। इनसे लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया है। साथ ही इनके पास खुखरी भी मिली। आरोपियों की पहचान मनीष पुत्र बीर सिंह निवासी निरंजनपुर चक्कीटौला निकट सनपार्क होटल, जीएमएस रोड, थाना पटेलनगर, देहरादून और अभिषेक रावत पुत्र स्व. जसपाल सिंह रावत निवासी लवली मार्केट भूडगाँव पंडितवाडी, थाना प्रेमनगर, देहरादून के रूप में हुई। इनसे लूटा गया सामान, आधार कार्ड, पैन आदि बरामद कर लिया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कूटी सीज कर दी गई। इनमें मनीष झपटा मारकर लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
वहीं, डालनवाला पुलिस ने चंद्र रोड स्थित निर्माणाधीन मकान से चोरी के मामले में एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 30 दिसंबर को चोरी की सूचना मिली थी। इस मामले में अमरदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी ईसी रोड ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी की पहचान राहुल बिष्ट के रूप में कर ली गई थी। राहुल बिष्ट पुत्र महिपाल सिंह बिष्ट निवासी पंचपुरी कॉलोनी चंद्र रोड थाना रायपुर को चंद्र रोड लोहे के पुल पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने बताया कि निर्माणाधीन बंद घर की खिड़की के रास्ते वह कमरे में दाखिल हुआ और सामान चोरी किया। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान सूरज बस्ती जाने वाले रास्ते खाली प्लॉट की झाड़ियों से बरामद कर लिया गया है। इसमें 20 किलो मरीन वाटर प्रूफ फेविकोल की एक बाल्टी, 12 रोल मास्किंग टेप व दो पैकेट फासनर स्क्रू हैं। उसके खिलाफ पहले भी चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।