देहरादून में सहसपुर पुलिस ने 75 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, महिला सहित दो और तस्कर पकड़े
देहरादून में सहसपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 356 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दावा किया कि स्मैक की कीमत करीब 75 लाख रुपये है। वहीं, पुलिस रायवाला पुलिस ने एक स्मैक तस्कर और ऋषिकेश पुलिस ने महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक गत रात लांघा रोड पर पुलिस गश्त कर रही थी। इस बीच खुशहालपुर चौक से आगे नसीन की डेरी के पास एक व्यक्ति पुलिस के वाहन को देखकर तेजी से जाने लगा। शक होने पर उसे पकड़ लिया गया। उसके पास एक कपड़े का थैला मिला। इसमें पीले रंगी की पन्नी में रखी 356 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी शराफत पुत्र शखावत निवासी निकट जानकी देवी इंटर कालेज के पास मोहल्ला सराय थाना फतेहगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पुरानी गाड़ियों को खरीदने और बेचने का काम करता है। साथ ही स्मैक भी बेचता है। इस काम में वह पिछले एक साल से है।
उसने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसका स्मैक पेचने का काम बन्द हो चुका था। अब फिर से शुरू किया। बताया कि फतेहगंज निवासी इफाकत की इलेक्ट्रानिक की दुकान है। उसे ढाई लाख रुपये एडवांस देकर यह स्मैक खरीदी थी। अब उसे खुशहालपुर में मेहराज नाम की महिला को बेचने जा रहा था।
उसने बताया कि फतेहगंज में और लोग भी इस धंधे में लिप्त हैं। वे राजस्थान व झारखंड से कच्चा माल लाकर स्मैक तैयार करते हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी सहसपुर थाने में एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
रायवाला पुलिस ने भी स्मैक के साथ एक को पकड़ा
रायवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को 5.25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक रायवाला ओवर ब्रिज के पास पृथ्वी राज सिंह उर्फ राज पुत्र अशोक सिंह निवासी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश को स्मैक के साथ पकड़ा। उसने बताया कि वह नशे का आदी है। नशे का शौक पूरा करने के लिए स्मैक हरिद्वार के भगवानपुर व रुड़की क्षेत्र से सस्ते दामों पर खरीद कर मुनि की रेती ऋषिकेश के कैंपिंग एरिया में स्मैक पीने वाले व्यक्तियों तथा शिक्षण संस्थानों के छात्रों को महंगे दामों पर बेचता है। आरोपी की बाइक भी सीज कर दी गई।
शराब के साथ महिला गिरफ्तार
ऋषिकेश पुलिस ने शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया। उसे चंद्रभागा नदी के चौराहे पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। रोमा देवी पत्नी दीपचंद निवासी चंद्रेश्वर नगर निकट श्मशान घाट ऋषिकेश से देशी शराब के 50 पव्वे बरामद किए गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।