नैनीताल में पुलिस ने घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग में एक को किया गिरफ्तार, चार सिलेंडर बरामद

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मुखानी पुलिस ने एक मैकेनिक की दुकान में छापा मारकर घरेलू रसोई गैस की अवैध रिफिलिंग के आरोप में एक को गिरफ्तार किया। इस दौरान घरेलू रसोई गैस के चार सिलेंडर बरामद किए गए। साथ ही रिफिलिंग का सामान, इलेक्ट्रोनिक तराजू भी बरामद किया गया।
घरेलू गैस के सिलेंडरों की कालाबाजारी की सूचना पर मुखानी थाने की उप निरीक्षक मंजू ज्याला पुलिस टीम और पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल को लेकर छापा मारने गई। कमलुवागांजा रोड़ पर बोरा मैकेनिक की दुकान पर छापामारी की तो दुकान की आड़ में अवैध गैस रिफिलिंग करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किया गया व्यक्ति खुशाल सिंह पुत्र बच्ची सिंह बर्गली निवासी स्टील फैक्ट्री थाना मुखानी अवैध रूप से गैस की रिफिलिंग करते पाया गया।
उसने घरेलू गैस सिलेंडर से एक पाइप दुकान के अंदर से निकाल कर टैंपू में रखे सिलेंडर में जोड़ा हुआ था। उसके पास से 4 सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक फूट पम्प, एक रेगूलेटर, रिफिलिंग उपकरण आदि सामान बरामद किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।