दून में पुलिस ने अलग-अलग स्थान से स्मैक और चरस के चार तस्करों को किया गिरफ्तार
देहरादून में पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसते हुए अलग-अलग स्थानों से चार स्मैक और चरस तस्करों को गिरफ्तार किया। सहसपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन स्मैक और चरस तस्कर पकड़े। वहीं, सेलाकुई पुलिस ने स्मैक एक तस्कर को पकड़ा। इन तस्करों से दो बाइक भी बरामद की गई। जिसे सीज कर दिया गया है।
सहसपुर पुलिस के मुताबिक टिमली से पहले मुख्य मार्ग पर स्थित मजार के पास से बाक सवार दो युवकों को पकड़ा। इनके पास से 32 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी अदनान पुत्र फुरकान निवासी फिरोजाबाद थाना चिलकाना सहारनपुर व अजय पुत्र बबलू निवासी बडगांव थाना चिलकाना जिला सहारनपुर हैं। इसकी बाइक को भी सीज कर दिया गया है।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे जनपद सहारनपुर के रहने वाले हैं। मिर्जापुर से हीना नाम की लड़की से स्मैक सस्ते दाम में खरीदकर विकासनगर, सेलाकुई, सहसपुर क्षेत्र में ऊंचे दाम में बेचने के लिए जा रहे थे। इनके खिलाफ पहले भी विकासनगर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। वहीं, सहसपुर पुलिस ने सहसपुर पुलिस ने 150 ग्राम के साथ शाहरूख पुत्र मुमताज निवासी ग्राम रेड़ापुर छरबा थाना सहसपुर को होरावाला जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया।
10.14 ग्राम स्मैक पकड़ी
सेलाकुई पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र सेलाकुई में चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक से 10.14 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी की पहचान शहबाज पुत्र शेरदीन निवासी ग्राम मांजरी सभावाला थाना सहसपुर के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक वह शातिर किस्म का स्मैक तस्कर है। जो पूर्व में थाना सहसपुर से भी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जेल जा चुका है। वह स्मैक को पछवा दून क्षेत्र में लोगों को बेचता था। उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।