पुलिस ने स्मैक, चरस, गांजा और शराब के साथ महिला सहित पांच तस्करों को किया गिरफ्तार

देहरादून में पुलिस ने स्मैक, चरस, गांजा और शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें एक महिला तस्कर भी है। ये गिरफ्तारियां अलग अलग थाना क्षेत्र से की गई हैं। नेहरू कालोनी पुलिस ने 201 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को जौगीवाला चौकी बैरियर से गिरफ्तार किया। आरोपी संदीप जुयाल पुत्र डीपी जुयाल निवासी तरला आमवाला सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून है। पुलिस के मुताबिक उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू 4100 रुपये नगद मिले। साथ की उसकी स्कूटी भी सीज कर दी गई।
गांजा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
वहीं, सेलाकुई पुलिस ने एक किलो 890 ग्राम गांजा के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान सुनीता पत्नी आशकनाथ निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर शंकरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून को शिवनगर बस्ती सेलाकुई से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक उक्त महिला एक शातिर किस्म की गांजा तस्कर है। वह लाडपुर देहरादून से गांजा खरीद कर पछवादून में मजदूरों व छात्रों को फुटकर दामों बेचती है।
स्मैक के साथ एक पकड़ा
सेलाकुई पुलिस ने ही 04.50 ग्राम स्मैक ( हेरोईन) के साथ एक तस्कर को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान मिलन चौक के पास सेलाकुई से युवको को पकडा गया। आरोपी फरमान पुत्र इरफान निवासी ग्राम बडारामपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून सहारनपुर मिर्जापुर से स्मैक खरीद कर पछवा दून में मजदूरों व छात्रों को फुटकर दामों में बेचता था।
बाइक सवार से मिला गांजा
राजपुर पुलिस ने दो किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक जोहड़ी रोड पर डिस्कवर मोटर साइकिल सवार अमित कुमार पुत्र बाबूराम निवासी धोरन खास आईटी पार्क थाना राजपुर देहरादून से उक्त गांजा बरामद किया गया।
शराब के साथ दबोचा
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने देशी शराब के 53 पव्वों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गुडरिच चौक पर गुड्रिच चौक चेकिंग के दौारान सागर पुत्र रामनरेश निवासी गुडरिच को उक्त शराब के साथ पकड़ा गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।