गोदाम में उम्मीद से कम मिला माल तो गुस्से में चोरों ने लगा दी आग, एक आरोपी गिरफ्तार
देहरादून में रायपुर पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर क्षेत्र की दो चोरियों का खुलासा किया है। उसका साथी फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि एक गोदाम में चोरी करने के बाद उन्होंने आग लगा दी थी। गिरफ्तार किए गए युवक से चोरी की ज्वेलरी तो बरामद नहीं हुई, लेकिन आधार, पैन कार्ड व मामूली रकम मिली है। गोदाम में आग लगाने पर आरोपी ने बताया कि वहां उम्मीद से कम माल मिला। इस पर गुस्से में उन्होंने आग लगा दी।
पुलिस के मुताबिक 28 जनवरी 2021 को थाना गौरव कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी ओल्ड टाइप टू क्वार्टर ओएफडी स्टेट रायपुर ने चोरी की तहरीर दी थी। इसमें कहा गया था कि उसके घर से ज्वेलरी का सामान और कुछ नगदी, पैन कार्ड, आधार कार्ड एटीएम कार्ड आदि चोरी कर लिए गए हैं।
इसके बाद रायपुर क्षेत्र से ही नौ फरवरी को आलोक कुमार पुत्र स्वर्गीय बृजपाल निवासी मोहल्ला सहस्त्रधारा रोड देहरादून ने चोरी की सूचना दी। बताया कि किसी ने उसके गोदाम में आग लगा दी। पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी आदि फुटेज से पता चला कि इस घटना में दो युवक शामिल थे। पहले उन्होंने गोदाम का ताला तोड़ा। फिर गोदाम से कुछ नगदी व वादी का पर्स भी चोरी करने के बाद आग लगा दी।
इन दोनो घटनाओं की जांच करने पर युवकों की शक्ल की पहचान कर ली गई थी। इस पर एक आरोपी बंटी पुत्र कैलाश निवासी बाल्मीकि मोहल्ला पौंटा साहिब हिमाचल प्रदेश हाल निवासी कैलाश छाबड़ा का घर खटीक मोहल्ला करनपुर देहरादून को अमन विहार पुल से गिरफ्तार किया गया। उससे पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ ही 705 रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ रवि छाबड़ा पुत्र श्यामलाल निवासी खटीक मोहल्ला करनपुर देहरादून भी इन वारदात में शामिल था। गोदाम में आग लगाने का कारण उसने बताया कि वहां उम्मीद से कम माल मिला था। इसलिए गुस्से में लगा दी आग।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।