चोरी के तीन दोपहिया वाहन के साथ पुलिस ने एक शातिर को किया गिरफ्तार, दुकान और वाहन से नगदी चोरी
देहरादून में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने वाहन चोरी में एक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर एक बाइक और दो स्कूटी बरामद की। वहीं, एक दुकान और वाहन से चोर नगदी उड़ा ले गए।

देहरादून में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने वाहन चोरी में एक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर एक बाइक और दो स्कूटी बरामद की। वहीं, एक दुकान और वाहन से चोर नगदी उड़ा ले गए।
नगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक दो अप्रैल को टर्नर रोड निवासी मीनू थापा ने बाइक चोरी की सूचना दी थी। बताया कि राजपुर रोड से किसी ने बाइक चोरी कर ली है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी कि पता चला कि डालनवाला क्षेत्र से ही दो स्कूटी चोरी हुई हैं। इस पर दोनों थानों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। पता चला कि एक युवक सहारनपुर के नकुड़ का मूल निवासी राजपुर रोड स्थित किसी कोठी में रात की ड्यूटी करता है। उसका नाम विशाल वर्मा पुत्र प्रवेश वर्मा निवासी ग्राम जसोला गढ़ थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश है। वह एक सप्ताह से घर गया था। अब तक नहीं लौटा है।
इस पर पुलिस ने नकुड़ सहारनपुर जा कर विशाल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक बाइक और दो स्कूटी बरामद की गई। उसने पुलिस को बताया कि वह एक माह से राजपुर रोड पर किसी कोठी पर काम करता है। रात की ड्यूटी करता था। दिन भर बाजार में घूमते हुए जिन भी गाड़ियों पर कोई चाबी लग जाती तो उन्हें चुराकर उसी दिन तुरंत नकुड़ सहारनपुर ले जाता था। वहां गाड़ियों को किसी खाली प्लॉट में झाड़ी में छुपा कर रख देता था। तीसरी स्कूटी चुरा कर जब वह वापस नकुड़ जा रहा था तो गागलहेड़ी के पास उसका एक्सीडेंट हो गया था। इससे उसके हाथ पर चोट लग गई। इस कारण वह देहरादून नहीं आ पाया। वह नशे का आदी है। खर्चा चलाने के लिए चोरी करता है।
दुकान का ताला तोड़कर एक लाख 40 हजार चोरी
पल्टन बाजार निवासी शशांक गुप्ता ने कोतवाली नगर देहरादून में सूचना दी कि रात को किसी ने उसकी दुकान से ताला तोड़कर 140000 रुपये चोरी कर लिए हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
वाहन में रखे पर्स से उड़ाए दस हजार
देहरादून में प्रकाश लोक कॉलोनी निवासी नेहा शर्मा ने नगर कोतवाली में सूचना दी कि गई कि पांच अप्रैल की शाम प्रिंस चौक के पास किसी ने उसकी गाड़ी से पर्स चोरी कर लिया। जिसमें ऑफिस की चाबियां व दस हजार रुपये थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।