पुलिस ने एक स्मैक और दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

देहरादून में पुलिस ने स्मैक और शराब के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। तीनों मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत एक लाख पंद्रह हजार रुपये के करीब है।
सेलाकुई पुलिस के मुताबिक एक तस्कर को 12.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अन्तर्राष्टरीय स्तर पर बरामद स्मैक की कीमत करीब एक लाख पंद्रह हजार रुपये है। चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार से निगम रोड सेलाकुई में उक्त स्मैक बरामद की गई।
आरोपी की पहचान सागर कुमार पुत्र मंगल सिंह निवासी निकट लेहमन अस्पताल एटनबाग हरबर्टपुर के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह विकासनगर में कार पार्किंग में काम करता है। यहां आने वाले कुछ लोगों से वह स्मैक खरीदकर सेलाकुई मे फैक्ट्री कर्मियों और कॉलेज के छात्रों को बेचा करता है।
देहरादून नगर कोतवाली पुलिस ने देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान शुभम गोयल उर्फ खस्ता पुत्र प्रदीप कुमार गोयल निवासी 205 लखीबाग को देशी शराब के 96 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। वह स्कूटी में सवार था। उसके पास से 28200 रुपये भी बरामद किए गए। उसकी स्कूटी को सीज कर दिया गया है।
वहीं, पटेलनगर पुलिस ने देशी शराब के 52 पव्वों के साथ एक तस्कर को पकड़ा। उसे काला ग्राउंड ब्रह्मपुरी निकट बिजली दफ्तर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी दयाराम पुत्र छोटेलाल निवासी 232 ट्यूबल नंबर 04 चमनपुरी निकट काला ग्राउंड है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।