कवि एवं साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी की कविता-अभी समय है – शरण चले आ

अभी समय है – शरण चले आ !
तू नियामक -शक्तिमान है, अजर अमर प्रभु अविनाशी।
नश्वर प्राणी – दुर्बल जन हूं, सुन जन पुकार हे सर्व ज्ञानी।
हे ! निर्मम निष्ठुर निष्कामी, हर पीड़ा कष्ट जग परेशानी,
मोहभंग क्यों हो रहा है तुझसे, हे निर्गुण निर्दय निरंकारी।
कह दे, कवि तू मन की बातें, सुनने को तत्पर हूं खड़ा।
मुझको दोष क्या देवेगा तू , तू अधम नर खल कामी।
कर ले अधिकार जगत नियंत्रण, हे महामूर्ख ऐ अज्ञानी।
सब जीवों में तुझे श्रेष्ठ बनाकर, मुझसे हुई यह नादानी !
भोग परोसे मैने तुझको, सुन कृतघ्न जन अपराधी।
बावन भोग, छत्तीस व्यंजन, मेरे नाम से आपाधापी।
राजनीति दुश्चक्र चला कर, सोचा हित तूने अज्ञानी।
धरती अम्बर छला है तूने, अब भीख मांग रहा कामी!
आदिकाल से तुझे समझाया, तू कब बात हमारी मानी।
दौलत शोहरत मद विकार में, तू समझा नहीं अहंकारी।
भोग कष्ट भय आतंक मौत से, नाक रगड़ मत अतिवादी।
अभी समय है शरण चले आ, है अंतिम अवसर नहीं हानि।
तू चमगादड़ के खून का प्यासा, जो खून चूसता सबका,
इससे अच्छा था लक्कड़ खाता या रस चूसता गन्ने का।
जब चलती है तेरी गड्डी, कहां देखता है धरती माता को,
आफत आई जब जान मुसीबत, तब समझा करतूतों को।
कवि का परिचय
कवि एवं साहित्यकार-सोमवारी लाल सकलानी, निशांत । सेवानिवृत शिक्षक।
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, नगर पालिका परिषद चंबा, टिहरी गढ़वाल।
निवास- सुमन कॉलोनी चंबा टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बहुत बढ़िया रचना?????