कालिका प्रसाद सेमवाल की कविता-हे मां सरस्वती कृपा करो

हे मां सरस्वती कृपा करो
हे मां सरस्वती हम पर कृपा करो,
अन्दर ऐसा प्रेम जगाओ,
जन जन का उपकार करूं,
प्रज्ञा की किरण पुंज तुम हो,
हम तो निपट अज्ञानी हैं।
हे मां सरस्वती हम पर कृपा करो,
करना तुम हम सभी पर कृपा ,
निर्मल करके तन-मन सारा,
मुझ में सारे विकार मिटाओ मां,
इतना तो उपकार करना मां।
हे मां सरस्वती हम पर कृपा करो,
सबके लिए मंगल भाव हो,
बुरा न करूं -बुरा सोचूं
ऐसी सुबुद्धि प्रदान करना मां,
करु नित तेरी वंदना ऐसा वर दे मां,
हे मां सरस्वती हम पर कृपा करो,
विश्व कोरोना से पीड़ित है मां,
उससे मुक्ति दिलाओ मां,
तुम ही तो हो सबके रक्षक ,
जो भी शरण तुम्हारी आये,
उन पर अपनी कृपा बरसाओं मां।।
कवि का परिचय
कालिका प्रसाद सेमवाल
अवकाश प्राप्त प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा।
निवास- मानस सदन अपर बाजार रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड।