Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 14, 2024

रुद्रपुर में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस पर साधा निशाना, गिनाई उपलब्धियां, बोले-आने वाला दशक उत्तराखंड का

रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ विरोध करते हैं। हम विकास को गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा।

रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ विरोध करते हैं। हम विकास को गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। यहां के युवाओं का होगा। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों को मतदान की अपील की। साथ ही कहा कि लोगों का जोश देखकर ऐसा लगता है कि वे मुझे बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण के लिए निमंत्रण देने आए हैं। कहा कि कोरोनाकाल में जो लोगों की सहायता सरकार ने की, यदि कांग्रेस की सरकार होती तो वो नहीं कर पाती।
देवभूमि को किया नमन
अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जय मां नैना देवी, मैं मानस खंड पवित्र भूमि से यहां के देवताओं को नमन करता हूं। यहां की धरती गुरुनानक के चरणों से पवित्र हुई है। मैं वीर ऊधमसिंहनगर को नमन करता हूं। उन जैसे शहीद देश के लिए बड़ी प्रेरणा है। ऊधमसिंहनगर में मिनी इंडिया की झलक दिखती है। यहां हिन्दुस्तान का एक भी ऐसा कोना नहीं होगा जहां के लोग यहां नहीं रहते हों। यहां अपना भाग्य आजमाने लोग आते हैं। आप एक भारत श्रेष्ठ भारत की जीवंत तस्वीर हैं। आपने एक प्रकार से एक बार फिर डबल इंजन की मुहर लगा दी है।

धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आए हैं आप लोग
आज चुनाव प्रचार को आखिरी दिन है। मेरी भी यहां ये आज आखिरी प्रचार सभा है। यहां की भीड़ देखकर लग रहा है कि आप यहां मुझे सुनने नहीं, बल्कि चुनाव नतीजे के बाद मुझे धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आएं हैं। 14 फरवरी को आपको पूरे उत्तराखंड को घर से निकलकर कमल के निशान पर बटन दबाना है।
सीएम धामी को दी बधाई
पीएम ने कहा कि कोरोना के चलते लग रहा था कि ऐसी रैली संभव को सकेगी या नहीं। आप लोगों ने मुमकिन कर दिखाया है। क्योंकि यहां लोगों के पास वैक्सीन का सुरक्षा कवच है। यहां शत प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की सिंगल डोज लग चुकी है। इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं। मैं सीएम धामी को बधाई देता हूं कि उन्होंने पहाड़ के दुर्गम गांवों में भी वैक्सीन पहुंचाई। आप उन लोगों को पहचानते हैं कि जो लोग कह रहे थे कि ऐसा संभव नहीं हो सकेगा। ये लोग भारत की वैक्सीन को बदनाम कर रहे थे। पता नहीं इनको वैक्सीन से तकलीफ थी कि इससे तो देश का हर भारतवासी सुरक्षित हो जाएगा। ऐसा हो गया तो लोग मोदी और धामी की जय तय करेंगे। ये चाहते नहीं थे। ये विकृत राजनीति वाले लोग हैं। ये बुरा सोचते हैं, बुरा देखते हैं।

पटरी पर लौट रहा रोजगार
पीएम मोदी ने कहा कि ये नहीं चाहते थे कि वैक्सीन का कवच पाने के बाद लोगों के रोजगार फिर से चल पड़े। ये सोचते थे, सब कुछ पटरी पर आ जाएगा तो ये मोदी को गाली कैसे देंगे। ये दशक उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है। युवाओं के लिए उनकी जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण है। उत्तराखंड ऐसे लोगों के रोकने से रुकेगा नहीं। उत्तराखंड में पर्यटन रोजगार पटरी पर लौटने लगा है।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page