इस माह पीएम मोदी की उत्तराखंड में दो रैलियां, राहुल गांधी देंगे जवाब, विपक्षी दलों ने कहा-स्थगित हों रैलियां
पीएम नरेंद्र मोदी इसी माह में दो बार उत्तराखंड आकर जनसभाओं का संबोधित करेंगे। उधर, कांग्रेस भी राहुल गांधी के उत्तराखंड में दौरे का प्रयास कर रही है। राजनीतिक दलों के दौरों के चलते कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड के विभिन्न विपक्षी दलों ने ऐसी रैलियों को स्थगित करने की मांग की है।
राजधानी देहरादून में चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही अब 24 दिसंबर को पीएम मोदी की रैली कुमाऊं में भी आयोजित की जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि 24 दिसंबर को पीएम की रैली रुद्रपुर या हल्द्वानी में से किसी एक स्थान पर होगी।
पीएम की रैली का व्यक्तिगत निमंत्रण देंगे
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में होने वाली रैली के निमंत्रण पत्र लोगों के घरों तक भेजे जाएंगे। ये निमंत्रण पार्टी के कार्यकर्ता स्वयं देने जाएंगे।
भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में भाजपा भी अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी के मद्देनजर भाजपा के बड़े नेता उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं। इसी माह में पांच नवंबर को पीएम मोदी केदारनाथ आए। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तराखंड दौरा कर चुके हैं। अमित शाह भी सरकारी कार्यक्रम के बहाने चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं। अब एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के देहरादून में चार दिसंबर को आने का कार्यक्रम है। चार दिसंबर को प्रधानमंत्री का दो माह के भीतर यह तीसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री सात अक्टूबर को ऋषिकेश एम्स में आए थे, तब उन्होंने देशभर में बने आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री पांच नवंबर को वह केदारनाथ आए थे।
कोविड गाइडलाइन का रखेंगे ख्याल
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए रैली में एहतियात बरतने के सवाल पर कौशिक ने कहा कि प्रदेश में शत प्रतिशत पहली डोज लगाई जा चुकी है और दूसरी डोज पर भी तेजी से अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रैली के दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
पीएम की रैली के लिए भी आरटीपीसीआर जांच के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर और साथ में रहने वाले नेताओं और सुरक्षाकिर्मियों की भी आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा बाहर से आने वाले सभी कोरोना संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग भी की जाएगी। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की लैब में जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू की जा चुकी है। इससे पहले सैंपल जांच के लिए नई दिल्ली भेजने पड़ते थे।
पीएम मोदी उत्तराखंड को देंगे 30 हजार करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून में होने वाली रैली में उत्तराखंड को 30 हजार करोड़ की सौगात देंगे। सोमवार को रैली स्थल परेड ग्राउंड का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 26 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और चार हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
अब राहुल गांधी की रैली पर भी विचार
भाजपा की ओर से चार दिसंबर को राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जवाब में कांग्रेस भी राहुल गांधी की रैली करा सकती है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में उत्तराखंड आ सकते हैं। सोमवार को दिल्ली से लौटे प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इसके संकेत दिए हैं। दिल्ली से लौटे प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि इस संबंध में उनकी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से लंबी चर्चा हुई है। पार्टी के वरिष्ठ नेेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मेनिफेस्टो, टिकटों के बंटवारे और दूसरे मसलों पर केंद्रीय नेताओं से उनकी चर्चा हुई है। जिसका शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल चार बार कर चुके हैं दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक उत्तराखंड दौरा करते हैं और पार्टी के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को होमवर्क दे जाते हैं। इस साल वह चार बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वह अपने हर दौरे के दौरान एक नई घोषणा करते हैं, जिसे उनके शब्दों में गारंटी कहा जाता है। इस गारंटी के तहत वह उत्तराखंड में आप की सरकार बनने के बाद 300 सौ यूनिट फ्री बिजली, पुराने बिल माफी, किसानों को फ्री बिजली की गारंटी दे चुके हैं। इसके बाद उन्होंने रोजगार की गारंटी दी। कहा कि हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा। जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक परिवार में एक सदस्य को बेरोजगारी भत्ते के रूप में पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। हाल ही में उन्होंने फिर घोषणा की और कहा कि दिल्ली की तर्ज पर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। अब देखना है कि चुनाव तक वह कितने दौरे और करते हैं।
विपक्षी दलो ने किया विरोध
देहरादून में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में चार दिसम्बर को देहरादून के परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को स्थगित करने की मांग की। बैठक के बाद वक्तव्य जारी करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पीएम को कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुऐ अपनी देहरादून रैली स्थगित करनी चाहिए। क्योंकि हाल ही में राष्ट्रपति के ऋषिकेश दौरे के बाद उनकी सुरक्षा में लगे कई पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित पाये गये थे।
वक्ताओं ने कहा है कि पीएम के आने से देहरादून शहर में भीड़भाड़ होगी तथा राज्य सहित अन्य प्रदेशों की भीड़ एकत्रित होने से राज्य में कोविड संक्रमण फैलने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। इससें पूर्व भी नमस्ते ट्रम्प तथा देश के अनेक भागों में हुई पीएम आदि की चुनावी रैलियों तथा हरिद्वार कुम्भ का खामियाजा देश की जनता भुगत चुकी है। इसलिए पीएम की राज्य के देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाली रैली स्थगित होनी चाहिए।
विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि अब अधिकारियों एव सरकार को अपना पूरा ध्यान संक्रमण पर रोकथाम के लिए लगाना चाहिए। क्योंकि राज्य की जनता का इस सन्दर्भ में बहुत ही कड़वा अनुभव रहा है। जब सरकार की विफलता के कारण सैकड़ों लोग असमय जान गवा बैठे थे। वक्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री से तत्काल उक्त रैली स्थगित करने की मांग की है। साथ ही सलाह दी है कि पीएम वर्चुअल रैली सम्बोधित कर अपनी बात रखें।
बैठक की अध्यक्षता सपा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर एस एन सचान ने की तथा संचालन सीपीएम के नेता सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने किया। बैठक में सीपीआइ के राज्य सचिव समर भंडारी, ईश्वरपाल, सीपीएम के अनन्त आकाश, सीपीएम (एम एल) के इन्देश मैखुरी, टीएमसी के राकेश पन्त, सपा के डाक्टर आर के पाठक, चेतना के गणेश शंकर आदि ने विचार किए। बैठक समाजवादी पार्टी के परेड ग्राउंड स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।