वर्चुअल माध्यम से कल उत्तराखंड भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 27 जून को वर्चुअल माध्यम से “मेरा बूथ सबसे मजबूत” अभियान के तहत उत्तराखंड प्रदेश भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। साथ ही उनका मार्गदर्शन करेंगे। बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी 270 मंडलों एवं प्रत्येक बूथ पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री से संवाद करने वाले देशभर के 10 नामों में हिमानी वैष्णवी भी देहरादून से शामिल होंगी। जो सरल एप पर देश में सर्वाधिक सक्रियता वाली कार्यकर्ता बनी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस संबंध में भट्ट ने पार्टी मुख्यालय से प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिले व मण्डल पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर कार्यक्रम की जानकारी एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में उन्होने बताया कि हम सबका सौभाग्य है कि कल मंगलवार को पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बूथ सशक्तिकरण को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त होने वाला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम पूरी तरह कार्यकर्ताओं का है। लिहाजा मण्डल और मण्डल से ऊपर के सभी पदाधिकारी मण्डल स्तर और बूथ इकाई, टोली, पन्ना प्रमुख आदि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से इसमे जुड़ेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महेंद्र भट्ट ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम देहरादून मे सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑटोडोरियम में प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। जहां वह स्वयं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होने कहा, हम सबके लिए बेहद प्रसन्नता की बात है कि प्रधानमंत्री से संवाद करने वाले देश भर के 10 कार्यकर्ताओं में चमोली जनपद की महिला मोर्चा अध्यक्ष हिमानी वैष्णवी का नाम भी शामिल है। जो घर घर संपर्क अभियान में बेहद सक्रियता से कार्य कर सरल एप पर सर्वाधिक जानकारी एवं फोटो विडियो अपलोड करने वाली कार्यकर्ता बनी हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।