पीएम मोदी ने किया एम्स ऋषिकेश हेली एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ, 108 की तर्ज पर होगी ये एम्बुलेंस सेवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धन्वंतरि जयंती के अवसर पर एम्स ऋषिकेश के जरिये देश की पहली हेली एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के लिए कुल 12850 करोड़ रुपए लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्धाटन और शिलान्यास किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एम्स ऋषिकेश से इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। पीएम ने मंगलवार को ही एम्स ऋषिकेश सहित देश के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में ड्रोन मेडिकल स्वास्थ्य सेवा का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंगलवार को एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि यह योजना समूचे उत्तराखंड सहित देश के अन्य पहाड़ी राज्यों के लिए भी भविष्य के लिए संजीवनी साबित होगी। उन्होंने बताया कि यह योजना ऐसे समय पर समर्पित की जा रही है, जब विश्वभर के 150 से अधिक देश आयुर्वेद दिवस मना रहे हैं। कहा कि पहले धन के अभाव में उपचार नहीं मिलने से गरीब लोग गंभीर बीमारी से जूझते हुए दम तोड़ दिया करते थे, मगर अब केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की वजह से आम लोगों को पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त दिया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि आज के दिन ही 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए भी आयुष्मान भारत योजना से जोड़ दिया गया है। उन्होंने देशभर में 14 हजार से अधिक जनऔषधि केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही 80 प्रतिशत से अधिक रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही सस्ती दवा की सुविधा को गरीब तबके के लिए विशेष लाभकारी बताया और प्रसन्नता जाहिर की कि ग्रामीण भारत तक के गरीब से गरीब व्यक्ति की स्वास्थ्य सविधाओं को देखते हुए देशभर में दो हजार से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित किए जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

धामी ने कहा कि हेली एंबुलेंस सेवा को राज्य के आमजन तक पहुंचाने और बेहतर बनाने के लिए इस योजना से राज्य के सभी जिला आपदा प्रबंधन कार्यालयों को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा आज से 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना से राज्यभर के 6 लाख से अधिक बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में काम कर रही है। किच्छा में एम्स ऋषिकेश के सेटेलाइट सेंटर पर भी तेजी से काम चल रहा है। प्रदेश सरकार वर्तमान 207 प्रकार की निशुल्क पैथालॉजी जांच की सुविधा दे रही है, पर सरकार यहीं पर रुकने वाली नहीं है। सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड में हवाई यातायात की सुविधा बढ़ाने में भी केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय का सहयोग मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने जौलीग्रांट, पंतनगर एयपोर्ट के विस्तार के साथ ही आरसीएस योजना में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य को हवाई सेवाओं में सहयोग मिलेगा
इस मौके पर केंद्रीय नागर विमान मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि हेली एम्बुलेंस का प्रयोग पहाड़ी राज्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इसी तरही ड्रोन के जरिए भी एम्स की सेवाओं को घर घर तक पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं को विस्तार देने का प्रयास कर रही है, ताकि देश विदेश के यात्री उत्तराखण्ड आकर यहां की शक्ति अनुभव कर सकें। 10 साल में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो. मीनू सिंह ने इस आपातकालीन सेवा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताया। कहा कि इस सेवा से हम अधिकाधिक लोगों को जीवनदान देने में महती भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान एम्स हेली एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल ने एम्स ऋषिकेश द्वारा हेली एयर एंबुलेंस सेवा की परिकल्पना और इसके साकार होने तक तमाम पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समारोह में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, वित्त एवं शहरी विकास मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत, संस्थान की डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, उपनिदेशक प्रशासन ले. कर्नल अमित पराशर, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल, हेम्स के नोडल ऑफिसर डॉ. मधुर उनियाल, पीआरओ संदीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।