ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के पांच छात्रों का एयरबस में प्लेसमेंट
उत्तराखंड के ग्राफिक एरा में 84.88 लाख रुपये तक के प्लेसमेंट का नया कीर्तिमान बनने के बाद देश विदेश की बड़ी कम्पनियों के प्लेसमेंट के लिए आने का सिलसिला जारी है। अब ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के पांच छात्र छात्राओं को एयरबस ने प्लेसमेंट के लिए चुन लिया है। इनमें से चार कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के और एक इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग का छात्र है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के सत्र 2023 के 3950 से अधिक छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हो चुका है। इनमें एटलासियन ने 84.88 लाख रुपये, डोयचू बैंक- जर्मनी में 56 लाख रुपये, अडोबी में 49.18 लाख और अमेजॉन ने 45.64 लाख रुपये के बेहतरीन प्लेसमेंट छात्र-छात्राओं को मिले हैं। काफी छात्र-छात्राओं ने 20 लाख रुपये से अधिक के पैकेज हासिल किए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिष्ठित कम्पनी एयरबस ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक सीएसई की बंदना कुशवाहा (वाराणसी), ध्रुव पनेठा (देहरादून), प्रयांशु अवस्थी (लखनऊ), रिया जिंदल (मुजफ्फरनगर) और बीटेक ईसीई के मौहम्मब मुजीब (तेलांगना) को एयरबस ने प्लेसमेंट का ऑफर दिया है। ये सभी 2023 बैच के छात्र छात्राएं हैं। इन सभी को आकर्षक पैकेज ऑफर किए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि दुनिया में मंदी और छंटनी के दौर के बीच ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं ने इतने बड़े पैकेज मिलना उनकी प्रतिभा, तकनीकी कुशलता और विश्वविद्यालय की शिक्षा के स्तर का प्रमाण है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि मंदी के दौर में कम्पनियां बहुत कम युवाओं को ले रही है। ऐसे समय में दुनिया की प्रमुख कम्पनियों ने ग्राफिक एरा से बड़े पैकेज पर प्लेसमेंट करके ग्राफिक एरा की शिक्षा के स्तर, अत्याधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल और छात्र-छात्राओं की प्रतिभा पर अपनी मुहर लगाई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।