शीशे पर जल छिड़कर पैदा कर सकते हैं चित्र, सीखिए इसकी विधि
कांच की शीट पर यदि हम जल जैसा तरह छिड़क कर आकृति पैदा कर दें तो कहेंगे कि हम इसे अपनी आत्मिक शक्ति से कर रहे हैं। हकीकत यह नहीं है। ये तो रासायनिक क्रिया होती है। जिसे देखने वाला यह समझता है कि हम कोई चमत्कार दिखा रहे हैं। हम आपको ऐसी ही विधि बताने जा रहे हैं। जिससे शीशे में भूत प्रकट किया जा सके।
आवश्यक सामग्री
इसके लिए हम पोटैशियम सालफो साइनाइड का घोल, फेरिक क्लोराइड करीब एक लीटर, शीशे की एक शीट, थोड़े चावल के दाने, सफेद कागज शीशे की शीट से थोड़ा बड़ा, कुछ फूल गेंदा या गुलाब, पान के पत्ते, अगरबत्ती, माचिस।
ऐसे करें प्रयोग
सबसे पहले समतल जमीन पर कागज को बिछाकर उसके ऊपर कांच की शीट रख दें। अब पोटैशियम के घोल से उस पर भूत की आकृति का चित्र अंकित कर दें। सूखने पर उसे चावल के दानों से सजा लें। ऐसा हम सिर्फ ढोंग के लिए करते हैं। यदि इसे और जादुई ताकत दिखाना है को चावल के दानों से स्वास्तिक का चिह्न बना लें। साथ ही कांच के चारों तरफ अगरबत्तियां जला लें।
अब फेरिक क्लोराइड एक कटोरे में लें। यहीं से आपका कौशल शुरू होता है। देखने वालों को बातों में उलझाकर फेरिक क्लोराइड को पान के पत्ते या फिर फूलों से शीशे पर चित्र के स्थान पर छिड़कें। इससे पूरा चित्र शीशे पर उभर जाता है।
वैज्ञानिक तथ्य व सावधानियां
ये रायासनिक प्रतिक्रिया है। दोनों रसायनों के मिलने से यह निशान छोड़ देता है। ये रसायन हानिकारक हैं। इसलिए प्रयोग करने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें। इन राायनिक पदार्थों को सुरक्षित स्थान पर ही रखना चाहिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।