यमुनोत्री हाईवे पर पिकअप वाहन खाई में गिरा, चालक सहित तीन की मौत

उत्तरकाशी जिले में पिकअप वाहन के खाई में गिरने से चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। ये वाहन देहरादून के विकासनगर से परचून का सामान लेकर उत्तरकाशी के पुरोला गांव जा रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हादसा सोमवार की सुबह उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा में चामी नामक स्थान के पास हुआ। चामी के पास वाहन के पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया। ऐसे में पिकअप वाहन गहरी खाई में लुढ़कते हुए नदी में गिर गया। मृतकों की शिनाख्त नौशाद (25) पुत्र नूर मोहम्मद, प्रवीन जैन (45) पुत्र चमन लाल, अजय शाह (30) पुत्र बरगी नाथ के रूप में हुई। तीनों विकास नगर के जीवनगढ़ के रहने वाले थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।