तीरथ का पीछा नहीं छोड़ रही त्रिवेंद्र की फोटो, सीएम ऑफिस के ट्विटर एकाउंट में भी त्रिवेंद्र

उत्तराखंड में निजाम बदलने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की फोटो वर्तमान सीएम का पीछा नहीं छोड़ रही है। अब देखो कि भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल का जश्न इसलिए नहीं मनाया जा सका कि जो तैयारी की गई थी, उसमें सारे पंपलेट, बैनर, पुस्तिकाओं में त्रिवेंद्र की ही फोटो थी। ऐसे में सीएम तो तीरथ सिंह रावत हैं, फिर तैयारी न होने पर कार्यक्रम को ही स्थगित कर दिया गया। वहीं वर्तमान में सरकार पूर्व सीएम की फोटो बदलो अभियान में जुटी है। इसके बावजूद ट्विटर अकाउंट में अभी तक सीएमओ कार्यालय की नजर नहीं गई है।
अब यदि आप सीएम ऑफिर ट्विटर पर सर्च करेंगे तो यहां दो अकाउंट मिलेंगे। दोनों ही अकाउंट में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की फोटो लगी है। यानी मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट के हिसाब से वर्तमान में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री हैं। इसमें एक अकाउंट सीएम आफिस उत्तराखंड के नाम से है। इसमें 3946 फालोअर्स हैं। इसमें आखरी ट्विट 25 मार्च 2020 को किया गया। ये ट्विट है कि-सभी प्राइवेट और सरकारी विद्यालयों में विद्यालयों के खुलने तक अभिभावकों से फीस लेने पर रोक लगाने के उत्तराखंड सरकार द्वारा आदेश दिए गए हैं।
दूसरा एकाउंड सीएमओ उत्तराखंड के नाम से है। इसमें भी त्रिवेंद्र सिंह रावत की फोटो लगी है। इस अकाउंट में 7264 फालोअर्स हैं। इसमें 16 जुलाई 2019 से पोक्ट नहीं है। हालांकि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का अपने नाम से भी ट्विटर एकाउंट है। इसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं विधायक डोईवाला लिखा है। सीएम आफिस के नाम पर ट्विटर अकाउंट को सीएम आफिस की ओर से अपडेट तक नहीं किया गया। यदि कोई सीएम के बारे में जानकारी चाहेगा तो इस अकाउंट से वह भ्रमित हो जाएगा।
फोटो के चक्कर में कोविड-19 किट वितरण में भी हुई देरी
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की फोटो के कारण कोरोना मरीजों को कोविड-19 से बचाव की लिए दवा की किट का वितरण भी समय से नहीं हो रहा है। कारण ये है कि किट में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत की फोटो है। पहले स्वास्थ्य महकमा किट को खुलवाकर दोबारा पैकिंग करा रहा है। तब ही किट ओम आइसोलेशन वाले लोगों को पहुंचाई जा रही है।
मार्च माह में हुआ था नेतृत्व परिवर्तन
गौरतलब है कि छह मार्च को केंद्रीय पर्यवेक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह देहरादून आए थे। उन्होंने भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद फीडबैक लिया था। इसके बाद उत्तराखंड में आगामी चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री बदलने का फैसला केंद्रीय नेताओं ने लिया था। इसके बाद मंगलवार नौ मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, भाजपा की विधानमंडल दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत को नया नेता चुना गया। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। 10 मार्च को चार बजे उन्होंने एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।