कचरा ढोने वाले ठेले में मिली पीएम मोदी, सीएम योगी और पूर्व राष्ट्रपति की फोटो, धोकर एक व्यक्ति ले गया साथ

मथुरा में कूडे की गाड़ी ले जाने वाले इस कर्मचारी को पहले कुछ श्रद्धलुओं ने देखा और उसे रोका। इसके बाद कर्मचारी और उसकी गाड़ी की वीडियो बनाई। मामला सुभाष इंटर कॉलेज के पास का है। कूड़े में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो मिलने से लोग आग-बबूला हो गए। लोगों ने कचरे में फोटो को देखा तो कर्मी को टोका। इस पर वह उनसे भिड़ गया। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करते हुए फोटो को कूड़े से हटवाया।
हालांकि, घटना के सामने आने के बाद कुछ लोगों को सभी फोटो को कूड़े से निकालकर धोता हुआ भी देखा गया। एक शख्स ने कहा कि हम मोदी जी और योगी जी की फोटो को अलवर लेकर जाएंगे। वो इस देश की आत्मा हैं। इसलिए ऐसे कूड़े में नहीं छोड़ सकते। इस घटना के सामने आने के बाद कई लोगों ने सोशल साइट्स पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
कुछ ने कहा कि पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं ऐसे में उनकी तस्वीर को ऐसे कूड़े के साथ रखना कहीं से भी सही नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर मुथरा-वृंदावन नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर सत्येंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि कर्मचारी ने गलती से पीएम और सीएम की फोटो कूड़े की गाड़ी में रखा। हालांकि, ऐसा करने की वजह से हमने संबंधित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि, सफाईकर्मी की समझ ही इतनी थी कि हो सकता है उसे फोटो का महत्व ना मालूम हो।
जानकारी के मुताबिक गुरुपूर्णिमा के अवसर पर यूपी के मथुरा-वृंदावन घूमने आए अलवर के डॉक्टर पंकज गुप्ता, अश्वनी जावली और नरेश धानावत को ये फोटो कूड़े के ढेर में दिखे थे। उन्होंने दोनों फोटो को पानी से धोकर साफ किया और उन्हें अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने अलवर ऑफिस में फोटो लगा लिए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।