कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखेंः सड़क पर आया हाथी और नीचे खाई, लोगों की थमी सांस
उत्तराखंड में अक्सर जंगली जानवरों से लोगों का सामना होता रहता है। कोटद्वार क्षेत्र में जहां गुलदार का आतंक है, वहीं जंगली हाथी भी लोगों के सामने आ धमकते हैं। शनिवार को भी नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हाथी ने लोगों को दहशत पर डाल दिया। इस मार्ग पर कोटद्वार और दुगड्डा के बीच करीब दस किलोमीटर का रास्ता जंगल से होकर गुजरता है। इस रास्ते पर अक्सर हाथी नजर आते हैं। यहां हाथी पहाड़ी से नीचे उतरकर सड़क से होते हुए नीचे खोह नदी में पानी पीने जाते हैं।
आज सुबह हाथियों के झुंड ने खोह नदी की तरफ रुख किया। सड़क के होते हुए ढलाने के रास्ते हाथी खोह नदी की तरफ उतरने लगे तो सड़क के दोनों तरफ लोगों ने वाहन रोक दिए और हाथियों के जाने का इंतजार करते रहे। इसी दौरान एक हाथी झुंड से अलग होकर मस्ती के मूड में आ गया। वह नदी की बजाय सड़क पर टहलने लगा। इस दौरान वह मौके पर खड़े वाहनों के आसपास जाकर सूंड से शायद ये पता लगाने का प्रयास भी करता रहा कि भीतर खाने की कोई वस्तु तो नहीं है। वहीं लोग वाहनों के पीछे छिपकर हाथी की नजर से खुद को बचाते रहे। करीब आधे घंटे तक हाथी ने यातायात रोके रखा। फिर वह खोह नदी की तरफ गया तो लोगों ने राहत की सांस ली।
कोटद्वार से अतुल रावत की रिपोर्ट।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।