दिवाली और छठ में लोगों को लगा झटका, रसोई गैस के दामों में इजाफा
देशभर में कहीं दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई गई और कई लोग आज एक नवंबर को मनाएंगे। पूरा देश दिवाली के जश्न में डूबा है। उसी दौरान सरकारी तेल कंपनियों ने लोगों को महंगाई का झटका दिया है। आज एक नवंबर 2024 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। हालांकि अलग अलग शहरों में 19 किग्रा के सिलेंडर के दाम अलग अलग हैं। इंडियन ऑयल ने एक नवंबर से दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें में 62 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 1802 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खानपान की वस्तुओं में दिखेगा असर
आज दिवाली भी मनाई जा रही है। कल गोवर्धन पूजा है। इसके बाद तीन नवंबर को भाई दूज का पर्व है। पांच नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ पूजा आरंभ हो जाएगी और ये त्योहार आठ नवंबर तक चलेगा। इसी महीने से शादियों के सीजन की भी शुरुआत हो रही है। इस महीने की पहली तारीख से ही सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में किया जाता है। ऐसे में खानपान की वस्तुओं की कीमतों में भी इसका असर दिख सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महानगरों में आज से ये दाम
दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1740 रुपये से बढ़ाकर 1802 रुपये कर दिया गया है। कोलकाता में 1850 रुपये से बढ़कर नई कीमत 1911.50 रुपये हो गई है। मुंबई में 1692.50 रुपये से बढ़कर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1754.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में 1903 रुपये से बढ़कर अब 1964.50 रुपये में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर गैस मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घरेलू सिलेंडरों के दाम में बदलाव नहीं
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में भले ही इजाफा कर दिया गया हो लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, 19 किलोग्राम वाले LPG Cylinderमें बीते जुलाई 2024 महीने के बाद से लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। एक जुलाई 2024 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किग्रा के सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम कर दिए थे। इसके बाद अगस्त 2024 में 19KG वाला गैस सिलेंडर 8.50 रुपये तक महंगा हुआ था। वहीं सितंबर महीने की पहली तारीख को भी ग्राहकों को झटका लगा था और ये दिल्ली में इसकी इसकी कीमत में सीधे 39 रुपये का इजाफा किया गया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।