Coronavirus: इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे लोग, सरकार की घोषणाएं हवाई, नहीं संभाल पा रहे तो दो इस्तीफाः धस्माना

उत्तराखंड में नियंत्रण से बाहर हो चुके कोरोना संक्रमण को लेकर अब कांग्रेस का गुस्सा फूट पड़ा। लोग लाचार हैं। अस्पतालों में बेड नहीं है। होम आइसोलेशन में भी लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध नहीं हो रहा है। ऑक्सीजन के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं। उत्तराखंड में कोरोना हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है। आज बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना के 8517 नए संक्रमित मिले। ऐसे में कांग्रेस का गुस्सा भी फूट पड़ा। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में बेकाबू और जानलेवा होते जा रहे कोरोना से लोगों को बचाने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। आज संक्रमण और मौतों के आंकड़ों ने लोगों के दिलों में दहशत भर दी है। धीरे धीरे लोगों का विश्वास सरकार और सिस्टम से खत्म हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार अगर अपने आप को असहाय महसूस कर रही है तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। आज शाम राज्य में संक्रमण और मौतों का आंकड़ा जारी होने के बाद कांग्रेस की यह कठोर प्रतिक्रिया आयी। प्रदेश कांग्रेस कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी धस्माना ने कहा कि सुबह से लेकर रात और फिर सुबह तक फोन पर रोते बिलखते व गिड़गिड़ाते लोगों को सुन कर हम हतोत्साहित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि न अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड हैं और ना ही आईसीयू। न घर में लगाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर हैं। ऐसे में रोजाना बढ़ते हुए मरीज कहाँ जाएंगे ?
उन्होंने कहा कि सरकार व शासन से रोज बयान जारी हो रहे हैं कि ऑक्सीजन की कमी नहीं, बेड की कमी नहीं, नए बेड तैयार हैं। जमीनी हकीकत यह है कि लोग बीमारी से कम, इलाज व ऑक्सीजन न मिलने से ज्यादा मर रहे हैं। धस्माना ने कहा कि हम राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप में नहीं पड़ना चाहते, लेकिन सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वो लोगों को इलाज मुहैय्या करवाये। अगर उसके बस की बात नहीं तो इस्तीफा दे कर घर बैठे ।
धस्माना ने कहा कि आज एक दिन में मरने वालों का आंकड़ा 151 पहुंच गया और संक्रमितों का आठ हजार पार कर गया। जो बहुत डरावना है और अगर स्थितियां नहीं संभली, तो अकल्पनीय जन हानि हो सकती है। इसलिए सरकार को सारे विकल्प इस्तेमाल करने चाहिये।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।