दून में गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान, हो रहे हैं बीमारः पूर्व विधायक राजकुमार
देहरादून में राजपुर विधानसभा से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार ने आरोप लगाया कि देहरादून शहर में गंदे पानी की आपूर्ति से लोग परेशान हैं। इससे लोग बीमार हो रहे हैं। वहीं, अभी तक जल संस्थान के साथ ही पेयजल एजेंसियों ने इस दिशा में ठोस कार्य नहीं किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूं तो देहरादून में अभी गर्मी के दस्तक देने से पहले ही पेयजल व्यवस्था चरमराने लगी है। ग्लोगी पावर हाउस से एक बड़े क्षेत्र में की जाने वाली जलापूर्ति भी पिछले कई दिनों से झटके खा रही है। शनिवार की शाम से हाथीबड़कला टैंक से की जाने वाली आपूर्ति रविवार की सुबह भी नहीं हो पाई। वहीं, बार बार बिजली गुल होने से नलकूप भी हांपने लगे हैं। जल संस्थान का यही बहाना रहता है कि जलापूर्ति से समय ही बिजली गुल हो जाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा है कि स्मार्ट सिटी एवं जल संस्थान के की ओर से की जा रही खुदाई के कारण कई स्थानों पर आपस में पानी व सीवर लाइन के पाईप टूट गये हैं। ऐसे लोगों के घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। गंदे पानी से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराये जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार डायरिया के मरीज बढ़ रहे है और कई बीमारियों से भी लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि कई दिनों से मन्नूगंज, झंडा मौहल्ला, नया गांव, कांवली रोड, फालतू लाईन, डालनवाला, गांधी रोड, इंदिरा कालोनी, नेमी रोड, बलवीर रोड, तेग बहादुर रोड आदि क्षेत्रों में गंदा पानी घरों में आ रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अवगत कराये जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व विधायक राजकुमार ने जल संस्थान, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों मांग की है कि इसे शीघ्र ठीक किया जाए। अन्यथा अधिकारियों का घेराव और धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दून में ऐतिहासिक झंडा मेला शुरू हो गया है। हजारों श्रद्धालु बाहर से आये हुए हैं। ऐसे में शहर में गंदे पानी की सप्लाई से लोगों के बीमार होने का खतरा है। उन्होंने कहा कि संबंधित दोनों विभागों को इसे शीघ्र देखना चाहिए और इसका हमेशा के लिए हल निकालना चाहिए। दून के सभी टयूबवैल के टेंकों की सफाई की जानी चाहिए। साथ ही पानी की शुद्धता के लिए पर्याप्त दवा भी डाली जानी चाहिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।