हरिद्वार में पेंशनर्स ने किया प्रदर्शन, पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन, ये है मांग

अखिल भारतीय राज्य पेंशनर फेडरेशन के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के सरकारी पेंशनर्स ने हरिद्वार जिले में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर नगर मिजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सोमवार को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच ने हरिद्वार में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर इकट्ठा होकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए वित्त विधेयक 2025 का कड़ा विरोध किया। प्रदर्शन स्थल पर जीपीडब्लूओ के संरक्षक आरडी अग्रवाल की अध्यक्षता में सभा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर पेंशनर्स के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि वित्त विधेयक 2025 पारित कर भारत सरकार पेंशनर्स के पेट पर लात मारना चाहती है। उपाध्यक्ष ललित पांडे ने सरकार को चेताया कि पेंशन से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंच के मुख्य संयोजक जेपी चाहर ने प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन और नौ सूत्रीय मांगपत्र सभा में पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि आठवें वेतन आयोग का तत्काल गठन कर पेंशन रिवीजन को भी इसमें शामिल किया जाए। राशिकरण की कटौती अवधि 15 वर्ष से कम कर 10 वर्ष करने, पुरानी पेंशन बहाल करने की भी उन्होंने मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही कोरोनाकाल का डीए भुगतान करने, 65, 70, व 75 वर्ष पर 5 प्रतिशत पेंशन वृद्धि, राष्ट्रीय चिकित्सा नीति बनाकर पेंशनर्स को निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा केंद्र की भांति उपलब्ध कराने, 30 जून, 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति से नॉशनल इंक्रीमेंट देने की मांग दोहराई। संयोजक आरके जोशी ने भारत सरकार को कर्मचारी पेंशनर विरोधी बताते हुए चेताया कि अब और शोषण नहीं सहेंगे और आंदोलन तेज किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन में बीपी चौहान, स्वदेश कुमारी, रमेश पंत, एके शर्मा, मुकुल पाण्डेय, रविन्द्र कुमार, एस एस चौहान, अनिरुद्ध शर्मा, पंकज गुप्ता, मनोज शर्मा, रामचंद्र पाण्डेय, रमेश सैनी, विमल प्रताप सिंह, सुखवंश सिंह, अतर सिंह, हरीश पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, रामसरीख, भूपेंद्र सिंह, कृष्ण अवतार, मोहन लाल शर्मा, आर के अस्थाना, पी के सिंह, विजय शर्मा, प्रवीण सिंह, अरविंद कुमार, रमेश कुमार, विजय, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, ललित पाण्डेय आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन और सभा का संचालन जेपी चाहर ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।