Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 5, 2025

पेरिस ओलंपिकः जीत के बाद भी लक्ष्य सेन का पहला मैच डिलीट, दूसरे में भी जीते, ग्राफिक एरा के हैं छात्र, जानिए आज के मैचों का शेड्यूल

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन अपना पहला ओलंपिक खेल रहे हैं। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 के अपने पहले मुकाबले में केविन कोर्डन को हराया था। जीत के बावजूद उनके पहले मैच को डिलीट कर दिया गया। कारण ये है कि ग्वाटेमाला का खिलाड़ी केविन कोर्डन को कोहनी की चोट के कारण ओलंपिक से हटना पड़ा। इसके बाद उनके सभी नतीजों को ‘डिलीट’ कर दिया गया। इस तरह से लक्ष्य सेन की पहली जीत पर पानी फिर गया। केविन कोर्डन के हटने के बाद ग्रुप एल में अब सिर्फ तीन ही प्लेयर्स बचे हुए हैं। पहले चार खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे थे। अब लक्ष्य सेन ने धीमी शुरुआत के बाद मेंस सिंगल्स के ग्रुप एल में अपने दूसरे मैच में बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को हरा दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड निवासी हैं लक्ष्य, चार साल की उम्र में थामा बैडमिंटन
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के तिलकपुर मोहल्ले के रहने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कम समय में बैडमिंटन में कई सफलताएं अर्जित की हैं। लक्ष्य के दादा सीएल सेन भी बैडमिंटन प्लेयर थे। लक्ष्य को वह चार साल की उम्र में ही बैडमिंटन कोर्ट में ले आए थे। इसके बाद उनके खेल की शुरुआत हुई थी। लक्ष्य के उनके पिता डीके सेन कोच हैं। उन्होंने लक्ष्य को बचपन से ही बैडमिंटन के लिए प्रेरित किया और उन्हें बैडमिंटन के लक्ष्य तक पहुंचाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

2018 में देश के सबसे सम्मानित बैडमिंटन कोचों में से एक डीके सेन ने लक्ष्य के लिए अल्मोड़ा की ज़मीन छोड़ दी। साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। यह फ़ैसला लक्ष्य को शहर में अपना करियर शुरू करने में मदद करने के लिए लिया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लक्ष्य सेन के भाई चिराग सेन भी इंटरनेशनल लेवल पर बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। अपने बेटे को बैडमिंटन की अच्छी ट्रेनिंग देने के लिए डीकेसेन अल्मोड़ा छोड़ बेंगलुरु में बस गए थे। बेंगलुरु में लक्ष्य सेन ने प्रकाश पादुकोण एकेडमी में दाखिला लिया था, जहां उन्होंने ट्रायल के दौरान के दौरान अपनी प्रतिभा से प्रकाश पादुकोण को हैरत में डाल दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
 

ग्राफिक एरा के छात्र हैं लक्ष्य सेन
कनाडा ओपन, राष्ट्र मंडल खेल और थॉमस कप के विजेता और बैडमिंटन की दुनिया के चमकते सितारे लक्ष्य सेन ग्राफिक एरा के एमबीए के छात्र हैं। मई, 22 में ग्राफिक एरा में स्वागत समारोह में लक्ष्य सेन ने कॉमन वैल्थ, वर्ल्ड चैम्पियनशिप और फिर ओलम्पिक में गोल्ड जीतने को अपना लक्ष्य बताया था। अब वह इस लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने ग्राफिक एरा में मिले सम्मान और प्रेम को और आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाला बताया। गौरतलब है कि उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय एजुकेशनल ग्रुप ग्राफिक एरा राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर सम्मानित भी करता रहता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पेरिस ओलंपिक में ग्राफिक एरा के पांच छात्र कर रहे प्रतिनिधित्व
ग्राफिक एरा के एमबीए के छात्र लक्ष्य सेन बैडमिन्टन में, एमबीए की छात्रा अंकिता ध्यानी, बीबीए के सूरज पंवार और बीबीए के ही परमजीत सिंह बिष्ट एथलेटिक्स में ओलम्पिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनके साथ ही पैरा ओलम्पिक में एमबीए के मनोज सरकार भी देश की ओर से खेलेंगे। ग्राफिक एरा के पूर्व छात्र अरूण सिंह ओलम्पिक खेलों में टेक्निकल सपोर्ट टीम के सदस्य के रूप में शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दूसरे मैच में लक्ष्य को जूलियन कैरेगी से मिली कड़ी टक्कर
हालांकि, पहला मैच डिलीट कर दिया गया, लेकिन दूसरे मैच में जूलियन कैरेगी के खिलाफ लक्ष्य से आसान जीत दर्ज करने की उम्मीद की जा रही थी। इस बेल्जियम के खिलाड़ी से उन्हें कड़ी टक्कर मिली। खासकर पहले गेम में। लक्ष्य ने काफी सहज गलतियां भी कीं, जिससे उनकी राह मुश्किल हुई। उन्होंने कई शॉट नेट पर और बाहर मारकर अंक गंवाए। कैरेगी ने पहले गेम में लक्ष्य की गलतियों का फायदा उठाकर ज्यादातर समय बढ़त बनाए रखी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने आखरी क्षणों में लगातार अंक हासिल कर पहला सेट जीत लिया। हालांकि, दूसरे सेट को उन्होंने आसानी से जीत लिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लक्ष्य सेन ने मैच में की कई गलतियां
कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडल विनर लक्ष्य सेन ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई, लेकिन बाद में जूलियन कैरेगी 8-5 से बढ़त बनाने में सफल रहे। लक्ष्य ने इस दौरान कुछ शॉट बाहर मारे, जबकि कैरेगी के क्रॉस कोर्ट स्मैश भी दमदार थे। उन्होंने कैरेगी को लगातार दबाव में रखा और स्कोर पहले 14-15 और फिर 16-17 करने में सफल रहे। भारतीय खिलाड़ी ने अंतत: 18-18 के स्कोर पर बराबरी हासिल की। लक्ष्य ने कैरेगी के शॉट बाहर मारने पर 20-19 के स्कोर पर गेम प्वाइंट हासिल किया और फिर दमदार स्मैश के साथ पहला गेम 22 मिनट में अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी लक्ष्य हावी रहे और उन्होंने बेहतरीन अंदाज में गेम जीतकर मैच भी जीत लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

31 जुलाई को जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे लक्ष्य सेन
भारत के दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने दुनिया के 52वें नंबर के खिलाड़ी कैरेगी को 43 मिनट में 21-19, 21-14 से शिकस्त दी। विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता लक्ष्य अब अपने आखिरी ग्रुप मैच में 31 जुलाई को इंडोनेशिया के दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे। यह मुकाबला ग्रुप एल से प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले खिलाड़ी का फैसला करेगा। अभी क्रिस्टी और लक्ष्य दोनों ने ही एक-एक मैच जीता है, जबकि कैरेगी अपने दोनों मुकाबले हारकर बाहर हो चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अभी तक भारत ने जीता है एक पदक
पेरिस ओलिंपिक 2024 में अब तक भारत ने एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके अलावा वह अब सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी पहुंच गई हैं। इस मुकाबले का आयोजन आज 30 जुलाई को होगा। इसके अलावा पेरिस ओलिंपिक के चौथे दिन आज भारत की मेंस हॉकी टीम का सामना आयरलैंड से होगा। भारतीय बॉक्सर्स भी एक्शन में नजर आएंगे। बैडमिंटन और आर्चरी जैसे इवेंट में भी भारतीय एथलीट्स भाग लेंगे। तो आइये ऐसे में नजर डालते हैं कि पेरिस ओलिंपिक के चौथे दिन 30 जुलाई को भारत का शेड्यूल क्या रहने वाला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

शूटिंग
मेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन दिन 2 – पृथ्वीराज टोंडाइमन – दोपहर 12:30 बजे
वुमेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन पहल दिन – श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच – मनु भाकर/सरबजोत सिंह बनाम ओह ये जिन/वोनहो ली (कोरिया) – दोपहर 1:00 बजे. (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हॉकी
पुरुष पूल B – भारत बनाम आयरलैंड – शाम 4:45 बजे से
रोइंग
मेंस सिंगल स्कल्स क्वार्टरफाइनल – बलराज पंवार – दोपहर 2:10 बजे.
तीरंदाजी
वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 – अंकिता भकत बनाम वायलेटा मैसजोर – शाम 5:14 बजे
वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 – भजन कौर बनाम साइफा नूराफिफा कमाल – शाम 5:27 बजे
मेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 – धीरज बोम्मादेवरा बनाम एडम ली – रात 10:46 बजे. (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैडमिंटन
मेंस सिंगल ग्रुप सी – सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम फजर अल्फियन/मुहम्मद रियान अर्दियांतो – शाम 5:30 बजे से
वुमेंस सिंगल ग्रुप सी – तनीषा क्रास्टो/अश्विनी पोनप्पा बनाम सेत्याना मापासा/एंजेला यू – शाम 6:20 बजे.
बॉक्सिंग
मेंस 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 – अमित पंघल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा – शाम 7:16 बजे से
वुमेंस 57 किग्रा राउंड ऑफ 32 – जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो – रात 9:24 बजे से
वुमेंस 54 किग्रा राउंड ऑफ 16 – प्रीति पवार बनाम येनी एरियस – देर रात 1:22 बजे (31 जुलाई, बुधवार)।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page