पंतनगर विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह, कुल 2503 विद्यार्थियों को दी उपाधि, एनएसए अजीत डोभाल को मानद उपाधि
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में स्थित पंतनगर विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आज गुरुवार को एनएसए अजीत डोभाल भी पहुंचे। समारोह में अजीत डोभाल को भी मानद उपाधि से नवाजा गया। समारोह में राज्यपाल लेज (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह सहित कृषि मंत्री गणेश जोशी, डीजी आईसीएआर डा. हिमांशु पाठक भी पहुंचे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 व 2021-22 के यूजी के 1269, पीजी के 963 व पीएचडी के 271 सहित कुल 2503 विद्यार्थियों दी उपाधि दी गई। साथ ही 26 स्वर्ण पदक, 22 रजत पदक व 22 कास्य पदक सहित विभिन्न अवार्ड भी प्रदान किए गए। इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। 70 में से 48 पदकों पर छात्राओं ने कब्जा किया। वेटरिनरी स्नातक रोशनी व कृषि स्नातक सुरवि को कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुरुवार को पंतनगर विश्वविद्यालय के 34 में दीक्षांत समारोह के अवसर पर विद्वत शोभा यात्रा का दीक्षांत पंडाल में प्रवेश हुआ। उसमें विवि के लगभग चार सौ प्राध्यापकों ने शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने डॉक्टरेट ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।