ग्राफिक एरा में महिला सशक्तिकरण पर चित्रकला प्रतियोगिता, साहिल कुमार रहे अव्वल

विकसित भारत @2047 के तहत देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर चित्र के रूप में अपने दृष्टिकोण को कागजों पर उकेरा। इस प्रतियोगिता में साहिल कुमार अव्वल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने महिलाओं के योगदान, मौलिक अधिकारों और उनकी सामाजिक स्थिति पर कलात्मक चित्र बनाएं। प्रतियोगिता में साहिल कुमार ने पहला, दिपाली रावत ने दूसरा और ऐश्वर्या रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन डिपार्मेंट आफ विजुअल आर्ट्स ने किया। कार्यक्रम में कुलपति डॉ. संजय जसोला, एच. ओ. डी. डॉ. इंदु गुप्ता के साथ डॉ. एस. के. सरकार, राजश्री दत्ता चौधरी और डॉ. अनिर्बान धार भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।