ग्राफिक एरा में पद्मश्री डॉ भूपेंद्र कुमार ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरतने का किया आह्वान
देहरादून में ग्राफिक एरा में रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम के अवसर पर पद्मश्री डॉ भूपेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या एक महामारी का रूप ले रही है।

मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक पुलिस आईपीएस अक्षय कौण्डे ने कार्यक्रम में कहा कि हेलमेट ना पहनना दुर्घटनाओं का सबसे मुख्य कारण हैजल्दबाजी में गाड़ी चलाना सीट बेल्ट ना पहनना ट्रैफिक लाइट का उल्लंघन करना व अन्य ज्यादा जैसे कारणों से दुर्घटना होती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को देहरादून ट्रैफिक पुलिस के साथ वॉलंटरी काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ जयकुमार ने कहा कि जीवन का आनंद तब तक है जब तक आप जीवित हैं उन्होंने कहा कि दुनिया भर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भारत पहले नंबर पर है।
ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ गौरव संजय ने रोड सेफ्टी पर वीडियो प्रेजेंटेशन दी। डॉ. कुमार ने गणमान्य व्यक्तियों को समस्त ग्राफिक एरा परिवार की तरफ से उत्तराखंडी टोपी पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आगाज आरुषि भदानी फोर्थ सेमेस्टर की मीडिया स्टूडेंट ने गणेश वंदना पर नृत्य किया। उसी के साथ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के थिएटर क्लब चरित्र ने रोड सेफ्टी पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट के पारस रावत और विशाल शुक्ला ने डॉ भूपेंद्र कुमार और आईपीएस अक्षय कोंडे के स्केच किए गए चित्र बना कर भेंट दिए।
कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राओं ने मौन रैली निकालकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इस मौके पर रजिस्ट्रार ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के आपको हिमांशु धूलिया ग्राफिक एरा एल्युमनाई एसोसिएशन के सदस्य शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंशु शर्मा ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।