नगर निगम के अभिलेखागार से दस्तावेज चोरी होने पर यूकेडी में आक्रोश, डीएम को दिया ज्ञापन

महानगर नगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि नगर निगम के रिकॉर्ड रूम से अत्यंत महत्वपूर्ण भूमि संबंधी दस्तावेज चोरी हो गए हैं। इस प्रकार की घटना से उत्तराखंड की जनता में यह संदेश गया है कि उक्त रिकॉर्ड चोरी करवाने में भू माफियाओं और कर्मचारी नेताओं की मिलीभगत है। इस प्रकार की घटना से सरकार और प्रशासन से जनता का विश्वास उठना लाजमी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूकेडी की कार्यकारी महानगर अध्यक्ष किरण रावत ने कहा कि अनेक पूंजीपतियों ने नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान खड़े कर दिए हैं। इसी दृष्टिकोण से देखा जाए तो भूमियों के रिकॉर्ड को चोरी कराने के पीछे नेताओं और कर्मचारियों का हाथ है। इससे अवैध कब्जा करने वालों को संरक्षण दिया जा सके। कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अनिल डोभाल ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में इस प्रकार की घटनाओं से प्रदेश की छवि धूमिल होती जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महानगर महामंत्री संजीव भट्ट ने कहा कि नगर निगम के वार्डों में नगर निगम की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जे किए जा चुके हैं। वार्डों में नगर निगम की जमीनों पर वृद्ध लोगों के लिए पार्क बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनाने की जगह उन जमीनों को खुर्द खुर्द किया जा चुका है। इसीलिए उत्तराखंड क्रांति दल महानगर ने एक सूत्रीय मांग की है कि इस चोरी प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शनकारियों में पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक रावत, युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, महिला अध्यक्ष सुलोचना ईस्टवाल, उत्तरा पंत बहुगुणा, मंजू रावत, नैना लखेड़ा, सुमित गंगवाल, रविंद्र ममगई, पंकज पोखरियाल, देवेंद्र रावत, पंकज उनियाल, सतीश जुयाल, शिव प्रसाद सेमवाल, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, बृज मोहन सजवाण, पंकज पोखरियाल, रवींद्र ममगाई, कमल पंत, राजेंद्र गोसाई आदि शामिल हुए।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।