चीन में कोरोना से मचा हाहाकार, अस्पताल फुल, दवाओं का अभाव, मार्च 2023 तक 10 लाख लोगों की मौत का अनुमान

चीन में कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद चीन में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही चीन में दवाओं का भी अभाव बताया जा रहा है। सिर्फ चीन ही नहीं यूरोप सहित कई देशों में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। महामारी विशेषज्ञ का अनुमान है कि अगले 90 दिनों में चीन के 60 प्रतिशत से अधिक और पृथ्वी की 10 प्रतिशत आबादी के संक्रमित होने की संभावना है। साथ ही लाखों लोगों की मौत भी हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना तेजी से फैल रही है। चीन में हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने यह तक कह दिया है कि जिसे भी संक्रमित होना है, संक्रमित होने दें, जिसे मरने की जरूरत है, उसे मरने दें। स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने ये भी दावा किया है कि अब चीन में संक्रमितों की संख्या एक दिन से भी कम समय में दोगुनी हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चीन फिर से छुपा रहा है कोरोना के आंकड़े
चीन के इस बयान का साफ मतलब यह है कि वायरस के प्रभाव के कारण होने वाली अधिकांश मौतों की अब गिनती नहीं की जाती है। कई अन्य देशों में, दिशानिर्देश निर्धारित करते हैं कि कोई भी मृत्यु, जहां वायरस का संक्रमण है, को कोविड के कारण मृत्यु के रूप में गिना जाना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जताई चिंता
दूसरी तरफ, खबरें और वीडियो कुछ और ही कहानी कह रहे हैं। इसके मुताबिक चीन में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। प्रमुख वैज्ञानिकों और WHO का मानना है कि चीन में कोरोना को देखते हुए इसके खात्मे की घोषणा करना फिलहाल जल्दबाजी होगी। चीन ने हाल ही में जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म कर दिया है, जिसके बाद तेजी से मामले बढ़े हैं। एक अनुमान के मुताबिक बिना तैयारी के लिए गए इस फैसले से मार्च 2023 तक 10 लाख से ज्यादा मौत हो सकती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत में फैलेगा कोरोना, एनटीएजीआई के अध्यक्ष ने दी जानकारी
सबसे बड़ी चिंता है कि क्या भारत भी एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आ सकता है? इस सवाल का जवाब कोविड 19 वर्किंग ग्रुप एनटीएजीआई के अध्यक्ष एनके अरोड़ा ने दिया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हम सुन रहे हैं कि चीन में व्यापक रूप से कोविड संक्रमण फैल रहा है। जहां तक भारत का संबंध है, भारत में बड़े पैमाने लोगों को कोविड के खिलाफ टीका लगाया जा चुका है। विशेष रूप से वयस्क आबादी को टीके लगाए जा चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एनके अरोड़ा ने आगे कहा कि INSACOG डेटा से पता चलता है कि दुनिया में हर जगह पाए जाने वाले ओमिक्रॉन के लगभग सभी सब-वेरिएंट भारत में पाए जाते हैं। ऐसे कई सब-वेरिएंट नहीं हैं, जो यहां प्रचलन में नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि चीन की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखना जरूरी है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।