पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में बढ़ाई जाए आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की सुविधा
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने राज्य में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाने की मांग की।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने राज्य में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अभी लोगों को टेस्ट कराने में परेशानी हो रही है। इसे बढ़ाया जाए। नई लैब खोली जाएं। ताकी समय से कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट आ सके।
सोशल मीडिाय में उन्होंने पोस्ट डाली कि-RT-PCR टेस्टिंग की सुविधाएं देहरादून में एक या दो लैब तक सीमित होने के कारण लोगों में जबरदस्त नाराजगी भी है। साथ ही घबराहट भी है। लंबी कतारें लोगों को चिंतित कर रही हैं। सरकार को चाहिए कि जहां-जहां ये फैसिलिटी उपलब्ध हो सकती हैं, चाहे प्राइवेट लैब में हो या सरकारी लैब में हो, उसे उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि ये ऐसी टेस्टिंग फैसिलिटी नहीं है, जिसको नये सिरे से शुरू करने में बहुत समय लगता हो। यदि देहरादून में यह स्थिति है तो हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंहनगर में और चिंताजनक स्थिति है। पहाड़ों में तो टेस्टिंग फैसिलिटीज नाम मात्र की हैं। स्थिति टेस्टिंग के अभाव में बिगड़ सकती है। टेस्टिंग के अभाव में ट्रेसिंग करना और फिर ट्रीटमेंट करना असंभव है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को सामान्य मौसमी खांसी भी है तो वो भी अपने को कोरोना पॉजिटिव मानकर घबराहट में है। उनके परिवार के लोग घबराहट में हैं। इसलिये टेस्टिंग फैसिलिटीज को बढ़ाने में राज्य सरकार तत्काल ध्यान दें। जो भी लोग टेस्टिंग फैसिलिटीज क्रिएट कर सकते हैं, उनको आमंत्रित करें कि वो ऐसा करें और उनको मान्यता प्रदान करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
टेस्टिंग बढाना अनिवार्य है