बढ़ रहा मंत्री के बयान का विरोध, उत्तराखंड समानता पार्टी ने की मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग

उत्तराखंड में संसदीय कार्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल की विधानसभा सत्र के दौरान पहाड़ के लोगों के लिए की गई टिप्पणी के मामले को बीजेपी दबाने में विफल रही है। राज्य के विभिन्न जिलों और शहरों में मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। यही नहीं, दिल्ली में राजघाट में भी कैबिनेट मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। उत्तराखंड समानता पार्टी की देहरादून में आयोजित बैठक में मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादू नगर निगम क्षेत्र के सेवला कला वार्ड में हुई उत्तराखंड समानता पार्टी की बैठक में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के विधानसभा में दिए गए बयान की कड़ी निंदा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री से मांग की गई कि तत्काल मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए। बैठक के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि लोगो को राष्ट्रीय दलों का मोह छोड़कर क्षेत्रीय दलों को मजबूत करना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय दलों के विधायकों का उत्तराखंडी समाज को गाली देने की घटना पर चुप्प रहना यह साबित करता है कि उन्हें जन मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वीके बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही संकल्प लिया कि वे उत्तराखंड के मुद्दों पर सार्थक कार्यवाही के लिए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में उत्तराखंड राज्य में पर्वतीय जिलों से हो रहे पलायन के दृष्टिगत वर्ष 2026 में प्रस्तावित विधानसभा सीटों का परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर कराए जाने की मांग की गई। कहा गया कि यदि परिसीमन जनसंख्या के आधार पर किया गया तो उत्तराखंड राज्य गठन का उद्देश्य ही समाप्त हो जाएगा। पार्टी की ओर से 16 दिसंबर 2024 को देहरादून में परिसीमन रोको रैली निकालकर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया था। अब इसी तर्ज पर ऋषिकेश, कोटद्वार एवं हल्द्वानी में रैली निकालकर लोगों में जागरूकता बढ़ाई जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रदीप जोशी, ऋषभ नेगी, मनोज फर्स्वाण, एसएस नेगी, कृष्ण गोपाल टंडन, आशीष शर्मा, विनोद चमोली आदि थे। पार्टी के प्रमुख महासचिव इंजीनियर एलपी रतूड़ी के संचालन में आयोजित बैठक में पार्टी के सलाहकार जेपी कुकरेतो, महासचिव त्रिलोक सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी वीके धस्माना, पीपी उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।