रिहायशी इलाके में सीआरपीएफ का कार्यालय खोलने का विरोध, प्रदर्शन को देख पीछे खींचे हाथ
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रिहायशी इलाके में सीआरपीएफ के कैंप कार्यालय खोलने का स्थानीय लोगों कड़ा विरोध किया। विरोध के चलते सीआरपीएफ को अपने हाथ पीछे खींचने लड़े। मामला वसंत विहार एनक्लेव का है। यहां वेलफेयर सोसायटी में CRPF के कैंप कार्यालय खोले जाने को लेकर लोग आंदोलनकर रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया गया है कि CRPF की ओर से यह ऑफिस वसंत विहार एनक्लेव के लेन नं-6 के रिहायशी इलाके में खोलनने का प्रस्ताव था। कुछ सप्ताह से समस्त सोसायटी वाले पत्राचार व धरने के माध्यम से विरोध कर रहे थे। आज CRPF के अधिकारी और जवान कार्यालय खोलने पहुंचे तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। उनके समर्थन में कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर भी उतर आए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोगों का कहना है कि इस इलाके में कार्यालय खोलने से बच्चों और बुजुर्गों के लिए आवागमन की समस्या पैदा हो सकती थी। विरोध करने वालो में सोसायटी के पदाधिकारियों में अध्यक्ष नमिता ममगांई, उपाध्यक्ष रजनी डिमरी, महासचिव डॉ. बसंती मठपाल, मोनिका ओबेरॉय, रेखा सिंह, अंशुल शर्मा, हृदय भूषण डिमरी, सुभाष चंद्रा, जीपी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।