लाठीचार्ज के विरोध में विधानसभा सत्र में विपक्ष का हंगामा, किया सदन का बहिष्कार, जानिए आज की कार्यवाही

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन दिवालीखाल में आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सदस्य वेल में पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। फिर सदन का बहिष्कार कर दिया। इससे पहले सरकार ने विपक्ष से सवालों का जवाब दिया। इस दौरान नगर पालिका और नगर निगम अधिनियम (संशोधन) अध्यादेश उत्तर प्रदेश को सदन के पटल में रखे गए।
चमोली जिले के गैरसैंण के भराड़ीसैंण में उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी में विधानसभा के बजट सत्र में लंच के बाद सदन की कार्रवाही के दौरान दौरान नियम 58 के तहत दिवालीखाल के लाठीचार्ज पर चर्चा की गई। कांग्रेस के विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज होना जनरल डायर की याद दिलाता है। फिर विपक्ष ने वेल पर आकर नारेबाजी की। साथ ही मांग की कि सरकार माता-बहनों से माफी मांगे। पुलिस ने निहत्थी महिलाओं पर लाठीचार्ज किया। इसके बाद विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया।
सदन के पटल में रखे गए ये अध्यादेश
-उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959)(संशोधन) अध्यादेश 2021 सदन के पटल पर पेश हुआ, जिसे संसदीय कार्यमत्री मदन कौशिक ने सदन के पटल पर रखा।
-(उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916)(संशोधन)अध्यादेश 2021 सदन के पटल पर रखा गया।
-यूपीसीएल की पिछले चार साल की वार्षिक रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गयी।
-पिटकुल की पिछले चार साल की वार्षिक रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गयी।
प्रश्नकाल के दौरान सरकार ने दिए जवाब
इससे पहले सुबह सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई। प्रश्नकाल के दौरान सरकार ने विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया। शून्यकाल में नियम 310 के तहत विधायकों की पूछी सूचनाओं पर पीठ ने जानकारी दी। इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सदन में बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि मंदिरों के सौंर्यीकरण के लिए विधायक निधि 25-25 लाख रुपये की धनराशि की बढ़ोतरी की गई है। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद शासन से इस बाबत आदेश जारी हो चुका है।
विधायक संजीव आर्य के सवाल के जवाब में सरकार की ओर से समाज कल्याण मंत्री सतपाल महाराज ने ट्यूबवेल सिंचाई योजना पर जानकारी दी।
विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के प्रश्न पर सरकार की ओर से सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने नदी और खालों में भू-कटाव की सुरक्षा पर सिंचाई योजना की जानकारी दी।
विधायक प्रीतम सिंह ने चमोली और बागेश्वर में संचालित वृद्धावस्था में आवंटित बजट की जानकारी मांगी, जिस पर समाज कल्याण मंत्री ने विस्तृत जानकारी दी।
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने मंदिरों के सौंदर्यीकरण ओर सीएम के द्वारा की गई घोषणाओं के बाबत पर्यटन मंत्री से सवाल पूछा। इसके जवाब में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा सीएम ने इसे लेकर 32 घोषणाएं की हैं, जिसमें से 24 पूरी हो चुकी हैं, जबकि आठ बाकी हैं।
प्रीतम सिंह पंवार ने कोविड-19 महामारी में यातायात ठप रहने से हुए नुकसान और उनकी परेशानी को कम करने के लिए सरकार के प्रयास के बारे में पूछा। इसपर परिवहन मंत्री ने सरकार द्वारा किये गए उपायों और योजनाओं की जानकारी दी।
विधायक देशराज कर्णवाल के अनुसूचित जाति उप योजना के समग्र उत्थान के पप्रश्न पर समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने अपना जवाब पेश किया।
विधायक प्रीतम सिंह ने चमोली और बागेश्वर में संचालित वृद्धावस्था में आवंटित बजट की जानकारी मांगी, जिस पर समाज कल्याण मंत्री ने विस्तृत जानकारी दी।
प्रश्नकाल में विधायक काजी निजामुद्दीन के प्रश्न पर सरकार की ओर से वन और पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने अवशिष्ट प्रबंधन विषय अपना पक्ष रखा।
वहीं, चमोली आपदा पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के सवाल के जवाब में हरक सिंह रावत ने अलार्मिंग सिस्टम की जानकारी दी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।