विपक्ष को धैर्य की जरूरत, सीएम दे चुके है कड़ी कार्यवाही का भरोसा: महेंद्र भट्ट

भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जितनी तीव्र गति और प्रामाणिकता के साथ अब तक जांच आगे बड़ी है वह निसंदेह प्रशंसनीय है, लिहाजा राजनैतिक दलों को भी सब्र का परिचय देना चाहिए ताकि जांच ऐजेंसियां दबाबमुक्त होकर जांच को सही अंजाम तक पहुँचा सकें। भट्ट ने कहा कि यह बेरोजगारों के हित से जुड़ा मुद्दा है। इसलिए इस पर राजनीति के बजाय सकारातमक नजरिया रखना चाहिए, क्योकि सबका उद्देश्य रोजगार से भ्रष्टाचार को समाप्त करना और अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही का है। जांच एजेंसियो की मदद की जरूरत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही भरोसा दिला चुके हैं की भाजपा सरकार में कोई भी भ्रष्टाचारी कितना ही बड़ा या प्रभावशाली क्यों न हो, उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी । उसके लिए चाहे कोई और उच्च स्तरीय जाँच की आवश्यकता पड़ेगी वो कराएँगे । लेकिन कोंग्रेस को जाँच एजेंसियों पर भरोसा करना चाहिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि अब तक जानकारी में आए सभी भर्ती घोटालों में धामी सरकार ने जितनी तेजी से कार्यवाही की है। उसकी कांग्रेस नेता अपनी सरकारों में कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।