दुष्कर्म के आरोपी भाजपा विधायक के सीएम के साथ पूजन को बताया गंगा का अपमान, हरकी पैड़ी का करेंगे शुद्धिकरण
हाल ही में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ भाजपा के ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर के हरिद्वार में गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल होने की कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कड़ी निंदा की।

राज्य आंदोलनकारी और कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और एसपी सिंह इंजीनियर कल सोमवार यानी 12 जुलाई को हरकी पैड़ी पर सुबह 11:30 बजे मां गंगा का दुग्ध अभिषेक करेंगे। साथ ही मां पवित्र गंगा अपमान के विरोध में सत्याग्रह करेंगे। गौरतलब है कि हरिद्वार में ज्वालापुर विधानसभा सीट से विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ पूर्व भाजपा नेत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। उत्तराखंड में ये तीसरा मामला है, जब भाजपा के किसी बड़े नेता पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं।
धीरेंद्र प्रताप और एसपी सिंह इंजीनियर ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने इस कृत्य के लिए राज्य की एक करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि उन्होंने दुष्कर्म के आरोपी विधायक को अपने साथ कार्यक्रम में शामिल किया था। उन्होंने कहा कि भगवान राम का नाम लेने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता यह नहीं जानते कि भगवान राम ने एक साधारण व्यक्ति की ओर से लगाए गए आरोप पर मां सीता तक का परित्याग कर दिया था। यदि हम इस बात का समर्थन नहीं करते तो राजनीतिक और सामाजिक जीवन में भाजपा आदर्शों बखान करना छोड़ दें।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य के निर्माण करने वाले तमाम आंदोलनकारी भाजपा के इस कृत्य से आहत हैं। इसलिए अब सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता और आंदोलनकारी मुख्यमंत्री के इस कृत्य के विरोध में पवित्र हरकी पैड़ी पर सोमवार को सत्याग्रह करेंगे और अपना विरोध दर्ज करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।