ओएनजीसी का हेलीकॉप्टर क्रैश, चार लोगों की मौत, छह को सुरक्षित बचाया
मुंबई के पश्चिम में समुद्र में करीब 90 किलोमीटर दूर ओएनजीसी (ONGC) का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि समुद्र में तेल सागर किरण के पास यह हादसा हुआ है।
मुंबई के पश्चिम में समुद्र में करीब 90 किलोमीटर दूर ओएनजीसी (ONGC) का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि समुद्र में तेल सागर किरण के पास यह हादसा हुआ है। हादसे की जगह के लिए कोस्टगार्ड रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, छह लोगों को बचा लिया गया है।जानकारी के मुताबिक यह घटना आज सुबह 11.30 बजे की है। हादसे की जगह पर पहुंचे कोस्टगार्ड ने 6 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस हेलिकॉप्टर में 2 पायलट सहित कुल 9 लोग सवार थे। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
जानकारी के मुताबिक ओएनजीसी के पोत मालवीय-16 ने 4 लोगों को बचाया है, जबकि एक व्यक्ति को ओएनजीसी रिग सागर किरण नाव ने बचाया है। ओएनजीसी का हेलिकॉप्टर मुंबई में समुद्र तट से पश्चिम की ओर 60 नॉटिकल माइल दूर समुद्र में जा गिरा। यह हेलिकॉप्टर जहां गिरा, वहां पास में ही ऑयल रिग सागर किरण नाव मौजूद थी। कोस्ट गार्ड के जहाज को घटनास्थल पर भेजा गया है और मुंबई से भी राहत कार्य के लिए एक जहाज भेजा गया है।





