फीफा वर्ल्ड कप के लिए एक ऐसा स्टेडियम, 974 शिपिंग कंटेनर्स से किया गया इसका निर्माण, जानिए खासियत, देखें तस्वीरें

फीफा के इतिहास में पहली बार किया ऐसे स्टेडियम का निर्माण
फीफा वर्ल्ड कप के तहत फुटबाल का ये सबसे बड़ा मेला इस बार कतर के 08 स्टेडियमों में हो रहा है। इनमें से एक स्टेडियम केवल जहाजों में भेजे जाने वाले कंटेनर्स से बनाया गया है। फीफा के इतिहास में पहली बार इस तरह का स्टेडियम बनाया गया है। बहुत संभव है कि ऐसे स्टेडियम अब भविष्य में जरूर नजर आएंगे। क्योंकि कतर में इस स्टेडियम ने एक नई नींव रख दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अबू अबद स्थान पर किया गया इसका निर्माण
इस स्टेडियम में 974 रिसायकल्ड कंटेनर्स का इस्तेमाल हुआ है। इसका डिजाइन फेंविक इरीबेरेन ने तैयार किया। इसमें केवल इन्हीं कंटेनर्स का इस्तेमाल हुआ है। वैसे तो हम सबको मालूम है कि इन कंटेनर्स की मदद से कई देशों में स्टाइलिश घर तक बनाए जा रहे हैं, लेकिन किसी विशालकाय स्टेडियम को केवल इन्हीं के जरिए बनाया जाएगा, ये जरूर अनोखी बात है। ये स्टेडियम है जो दोहा में रास अबू अबद नाम की जगह पर बना है। ये अस्थायी स्टेडियम भी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विश्वकप खत्म होते ही स्टेडियम का अस्तित्व भी हो जाएगा खत्म
दरअसल जैसे ही वर्ल्ड कप खत्म होगा ये स्टेडियम भी खत्म हो जाएगा। इसका पुर्जा पुर्जा निकाल लिया जाएगा। कंटेनर्स अलग कर दिए जाएंगे। फिर ये दोहा से उरूग्वे पहुंचा दिया जाएगा, जहां 2030 के वर्ल्ड कप के लिए इसको फिर वहां स्टेडियम का रूप दिया जाएगा। 450,000 स्क्वेयर मीटर में ये स्टेडियम बना है। ये मॉडूलर आकार वाले डिजाइन में बनाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसलिए स्टेडियम का नाम रखा-974 स्टेडियम
वैसे इस स्टेडियम का नाम पहले रास अबू अबद रखा जा रहा था, लेकिन उसके बाद तय हुआ कि इसका नाम 974 स्टेडियम रखना चाहिए। कतर का अंतरराष्ट्रीय फोन डायल कोड भी 974 है। इसके अलावा स्टेडियम के निर्माण में 974 कंटेनरों का उपयोग किया गया है। इस स्टेडियम को बनाने का काम 2017 में कई कंपनियों ने मिलकर शुरू किया। इसे 2021 में तैयार कर दिया गया। इस पर वर्ल्ड कप में 08 मैच खेले जा रहे हैं। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले भी इसमें 06 मैच खेले जा चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूरी तरह वातानुकूलित
इस स्टेडियम को 05 स्टार रेटिंग मिली हुई है. ये पूरी तरह वातानुकूलित है। इसमें खिलाड़ियों के लिए बड़े ड्रेसिंग रूम और खास लाऊंज भी हैं। रंगबिरंगे कंटेनर्स के इस्तेमाल होने के कारण इसकी रंगत ही अलग नजर आती है। इस स्टेडियम में 40,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।