उत्तरकाशी के पुरोला में कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
उत्तरकाशी जिले के पुरोला में अल्टो कार के करीब दो सौ मीटर खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। कार पुरोला से मोरी की तरफ जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक हादसा तहसील पुरोला के अंतर्गत अंगोड़ा नामक स्थान पर हुआ। चालक नियंत्रण खो बैठा और अल्टो कार करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। तब तक कार सवार व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक हिमाचल नंबर की इस कार में एक ही व्यक्ति था। कार पुरोला से मोरी की तरफ जा रही थी। मृतक वाहन चालक की शिनाख्त अशोक कुमार शर्मा पुत्र मदन लाल निवासी रोहड़ू हिमाचल के रूप में की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।