विराट कोहली से छीनी जा सकती है वन डे की कप्तानी, विश्वकप के बाद हो सकता है फैसलाः बीसीसीआइ सूत्र
टी-20 विश्वकप में लगातार दो मैच में फ्लाप शो के बाद अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में संकट छाने लगा है। माना जा रहा है कि विश्वकप के बाद कोहली की कप्तानी छीनी जा सकती है।
विराट पहले से ही विश्व कप के बाद टी20 से भारत की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। अब सवाल यह होने शुरू हो गए हैं कि विश्व कप में एकदम फ्लॉप सो के बाद क्या विराट वनडे में कप्तान बने रहेंगे। अगर बीसीसीआइ से जुड़े नजदीकी सूत्रों की मानें, तो इसका जवाब ना है। सूत्र ने कहा कि बोर्ड बहुत ही ज्यादा नाराज है। अब विराट की वनडे कप्तानी को लेकर बहुत ही गंभीर शक पैदा हो गया है। बहरहाल, विश्व कप में अभी तीन मैच बाकी बचे हैं। अगर भारत वापसी करता है, तो ‘तस्वीर’ बदल सकती है, लेकिन फिलहाल तो यही माना जा रहा है कि विराट का वनडे कप्तान बने रहना मुश्किल है।
रोहित को कप्तानी देने के सवाल पर बीसीसीआइ सूत्र का कहना है कि किसी एक का नाम लेना अभी जल्दबाजी होगी। टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद ही निर्णय होगा। जल्द ही राहुल द्रविड़ भी बतौर हेड कोच शामिल हो सकते हैं। उनके साथ भी विचार-विमर्श किया जाएगा। रोहित या कोई और आएगा या विराट बने रहेंगें। इसकी अधिकृत रूप से चर्चा विश्व कप के बाद ही होगी। सूत्र ने कहा कि आसार ऐसे हैं कि वनडे और टी20 का एक कप्तान हो सकता है, जबकि विराट टेस्ट के कप्तान होंगे।
बता दें कि विराट अभी तक चार आईसीसी प्रतियोगिताओं में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टी20 विश्व कप में कप्तानी कर चुके हैं। बदनसीबी की मार कोहली पर यही रही कि उनके नेतृत्व में भारत कोई खिताब नहीं जीत सका।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।