डेढ़ साल पहले सुगम बदरीनाथ यात्रा के किए थे दावे, मीडिया ने की थी वाहवाही, अब दो स्थानों पर बह गया बदरीनाथ हाईवे
अब दो स्थानों पर सड़क टूटने पर बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मशीनें मौके पर तैनात हैं। नाले का जलस्तर घटते ही हाईवे सुचारु करने का कार्य शुरू होगा। इस दौरान प्रशासन ने संकूर्णा देवीधार मोटर मार्ग से यातायात संचालित किया। इससे वाहन चालकों को 22 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। इस दौरान यात्री वाहनों को पांडुकेश्वर व जेपी कालोनी के पास रोक दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तब ये किए गए थे दावे
जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में सरकार ने दावा किया था कि लामबगड़ स्लाइडिंग जोन का स्थायी ट्रीटमेंट कर लिया गया है। ऐसे में यहां भूस्खलन की समस्या से बार बार यातायात अवरुद्ध नहीं होगा। आगामी बदरीनाथ यात्रा और सुगम हो जाएगी। सरकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया था कि टिहरी में डोबराचांटी पुल के बाद त्रिवेंद्र सरकार (तत्कालीन मुख्यमंत्री) ने एक और ऐसे प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया है, जो बीते ढाई दशकों (26 वर्ष) से अटका हुआ था। बदरीनाथधाम की यात्रा में नासूर बने ‘लामबगड़ स्लाइड जोन’ का स्थायी ट्रीटमेंट कर लिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विज्ञप्ति में बताया गया था कि मुख्यमंत्री (तत्कालीन) त्रिवेन्द्र सिंह रावत इच्छाशक्ति और सख्ती की बदौलत यह प्रोजेक्ट महज दो वर्ष में ही पूरा हो गया। तकरीबन 500 मीटर लंबे स्लाइड जोन का ट्रीटमेंट 107 करोड़ की लागत से किया गया। अब बदरीनाथधाम की यात्रा निर्बाध हो सकेगी, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानियों से निजात मिलेगी। सीमांत जनपद चमोली में 26 साल पहले ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर पाण्डुकेश्वर के पास लामबगड़ में पहाड़ के दरकने से स्लाड जोन बन गया था। हल्की सी बारिश में ही पहाड़ से भारी मलवा सड़क पर आने से हर साल बदरीनाथधाम की यात्रा अक्सर बाधित होने लगती थी। लगभग 500 मीटर लम्बा यह जोन यात्रा के लिए नासूर बन गया था। अब इसी स्थान के निकट ही दो स्थानों पर सड़क बह गई है। इससे बदरीनाथ यात्रा भी बाधित हो गई। ऐसे में सरकार के सुगम यात्रा को लेकर किए गए दावे अभी पूरी तरह से पटरी में बैठते नजर नहीं आ रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सोशल मीडिया की खबरों में इस तरह की थी हैडिंग
-उत्तराखंड सरकार का दावा, आसानी से जा सकेंगे बदरीनाथ धाम, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन का हुआ स्थायी ट्रीटमेंट-लोकसाक्ष्य
-बदरीनाथ धाम यात्रा मार्ग के नासूर लामबगड़ स्लाइड जोन के स्थायी ट्रीटमेंट का दावा
-त्रिवेंद्र सरकार की एक और उपलब्धि, ‘लामबगड़ स्लाइड जोन’10 दिन के भीतर इसे जनता के लिए समर्पित
-लामबगड़ स्लाइड जोन’ का स्थायी ट्रीटमेंट, आसान हुआ भगवान बदरीनाथ धाम का सफर
-त्रिवेंद्र सरकार ने बदरीनाथ यात्रा के इस नासूर का दो साल में किया स्थाई इलाज
-त्रिवेंद्र सरकार का एक और बड़ा काम , त्रिवेन्द्र सरकार ने जड़ से मिटाया बदरीनाथ यात्रा का ‘नासूर’
-26 साल से अटके लामबगड़ के नासूर पर परमानेंट ट्रीटमेंट पूरा, चारधाम यात्रा और सुगम हुई…त्रिवेंद्र
-बदरीनाथ धाम की यात्रा में नासूर बने लामबगड़ स्लाइड जोन का हुआ स्थायी ट्रीटमेंट
-लामबगड़ में अब नहीं बिगड़ेगा काम, होगी बदरीनाथ की निर्बाध यात्रा
-लामबगड़ मार्ग जल्द होगा जनता को समर्पित
-लामबगड़ स्लाइड जोन’ का हुआ स्थायी ट्रीटमेंट, त्रिवेंद्र रावत सरकार का एक ओर कीर्तिमान –
-त्रिवेन्द्र सरकार ने जड़ से मिटाया बदरीनाथ यात्रा का ‘नासूर’
पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार का दावा, आसानी से जा सकेंगे बदरीनाथ धाम, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन का हुआ स्थायी ट्रीटमेंट
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।